कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' में ये एक्टर करना चाहता था विजय सेतुपति का रोल, इस वजह से डायरेक्टर ने किया इनकार
Merry Christmas: 'मेरी क्रिसमस' में कैटरीना कैफ के साथ विजय सेतुपति नजर आने वाले हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विजय सेतुपति के रोल के लिए एक दूसरे एक्टर ने अपना इंटेरेस्ट जाहिर किया था?
![कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' में ये एक्टर करना चाहता था विजय सेतुपति का रोल, इस वजह से डायरेक्टर ने किया इनकार saif ali khan wanted to play vijay sethupathi role in merry christmas director Sriram Raghavan denied कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' में ये एक्टर करना चाहता था विजय सेतुपति का रोल, इस वजह से डायरेक्टर ने किया इनकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/27/06275bfa06048792ae5c54e06dcdb0ca1703695721153646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Merry Christmas: कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म 'मेरी क्रिसमस' अगले साल 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया और दर्शकों की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है. फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति लीड एक्टर के तौर पर नजर आने वाले हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विजय सेतुपति के रोल के लिए एक दूसरे एक्टर ने अपना इंटेरेस्ट जाहिर किया था? हालांकि डायरेक्टर ने उन्हें ये रोल देने से इनकार कर दिया था.
पिंकविला को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में 'मेरी क्रिसमस' डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने खुलासा किया कि सैफ अली खान विजय सेतुपति वाला रोल करना चाहते थे. डायरेक्टर ने कहा- 'मैं एक बहुत ही अनोखी तरह की जोड़ी चाहता था क्योंकि यह कहानी की जरूरत है. दोनों में से किसी को भी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. इसलिए मैं एक और एक्टर से मिला था जिसे भी रोल पसंद आया था, लेकिन फिर मुझे उससे सॉरी कहना पड़ा.'
View this post on Instagram
इनकार सुनकर परेशान हो गए थे सैफ!
इंटरव्यू के दौरान श्रीराम के साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी मौजूद थीं. ऐसे में एक्ट्रेस ने डायरेक्टर से उस एक्टर का नाम पूछा जो फिल्म में विजय वाला किरदार निभाना चाहते थे. इस पर श्रीराम ने जवाब दिया- 'हां, मैं आपको बता सकता हूं. वह सैफ अली खान थे! इसलिए मैं उनसे मिला था और जब मैंने उन्हें ना कहा तो वह वाकई में थोड़ा परेशान थे. उस समय, मैंने विजय को कास्ट नहीं किया था. मैं इनकार किया क्योंकि मैं कुछ नया चाहता था, मुझे नहीं पता था कि मैं क्या ढूंढ रहा हूं.'
'मेरी क्रिसमस' के लिए कैसे विजय बने डायरेक्टर की पसंद?
बता दें कि श्रीराम पहले सैफ अली के साथ फिल्म 'एक हसीना थी' (2004) और 'एजेंट विनोद' (2012) में काम कर चुके हैं. 'मेरी क्रिसमस' के लिए श्रीराम ने विजय को कैसे कास्ट किया इसपर उन्होंने बताया कि वे एक फिल्म फेस्टिवल के लिए मेलबर्न गए थे, जहां 96 देखने के बाद उनकी मुलाकात विजय से हुई और उन्होंने पूछा कि क्या वह हिंदी में बात कर सकते हैं. इसपर विजय ने उन्हें हां में जवाब दिया और डायरेक्टर ने 'मेरी क्रिसमस' के लिए उन्हें चुन लिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)