Saif Ali Khan Stabbed: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर पर अज्ञात ने चाकू से हमला किया. एक्टर का इलाज अभी मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में चल रहा है. एक्टर कब और कितने बजे हॉस्पिटल पहुंचे, किस हाल में हैं, स्टेटमेंट जारी करके हॉस्पिटल ने अपडेट दिया है.
लीलावती अस्पताल की स्टेटमेंट
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर पर एक अनजान शख्स ने चाकू मार दिया और उन्हें सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर अस्पताल लाया गया. उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर 6 वार हैं और दो गहरे वार हैं. इनमें से एक रीढ़ की हड्डी के करीब है.
कहां-कहां लगी चोट?
हमले में सैफ अली खान की गर्दन, बाईं कलाई और छाती पर चोट आई है. चाकू का एक छोटा हिस्सा एक्टर की रीढ़ की हड्डी में भी लगा है. रीढ़ की हड्डी में लगी चोट की वजह से ऑपेरेशन करने की जरूरत पड़ी है. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन, एनेस्थेटियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी, डॉ. उत्तमानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनका ऑपरेशन कर रही है.
टीम की स्टेटमेंट
सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई. फिलहाल अस्पताल में सैफ की सर्जरी हो रही है. हम मीडिया और फैंस से धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं. ये पुलिस का मामला है हम आपको स्थिति के बारे में अपडेट कराते रहेंगे.
चोरों ने सबसे पहले घर की नौकरानी हमला किया था. नौकरानी और हमलावर के बीच हो रही हाथापाई की आवाज सुनकर सैफ अपने रूम से बाहर आ गए. जिसके बाद हमलावर ने उन पर हमला कर दिया.
पुलिस ने क्या कहा
सैफ की नौकरानी के हाथ पर चोट लगी है और उनसे पूछताछ चल रही है. पुलिस ने कहा है कि सैफ के घर में जबरन घुसने के सबूत नहीं हैं. सीसीटीवी में कोई एंट्री नहीं दिख रही है. पुलिस सैफ के घर पर ये देख रही है कि वो इंसान घर में कैसे घुसा.
सैफ अली खान ने कही ये बात
सैफ अली खान ने मामले को लेकर बताया कि कल रात जब वे घर में थे तो अचानक किसी ने उनपर हमला कर दिया. घर में करीना कपूर और बच्चे थे वो डर गए थे. उस हमलावर ने उनपर तीन बार हमला किया. घाव लगने की वजह से उससे नहीं जीत पाए. नौकर सोए हुए थे. तमाम लोग अपने अपने घर में थे. बाद में वो शख्स भाग गया और रात होने की वजह से सैफ उसका चेहरा नहीं देख पाए.
ये भी पढ़ें: सैफ पर हमलावार ने किया ताबड़तोड़ चाकू से वार, टीम ने जारी किया स्टेटमेंट, पुलिस ने भी कही ये बात