एक्सप्लोरर
Advertisement
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई सैफ की 'शेफ', जानें- तीन दिनों का कलेक्शन
इस फिल्म को बनाने में करीब 20-25 करोड़ लगे हैं और जिस तरीके से ये फिल्म चल रही है उस लिहाज से तो ऐसा लग रहा है कि मेकर्स अपना लगाया हुआ पैसा भी इस फिल्म से नहीं कमा पाएंगे.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की फिल्म ‘शेफ’ दर्शकों को सिनेमाहॉल तक नहीं खींच पाई है. इस फिल्म को समीक्षकों ने तो ठीक बताया है लेकिन तीन दिन की कमाई को देखें तो इस फिल्म को फ्लॉप करार दे दिया गया है. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में सिर्फ चार करोड़ की कमाई की है.
इस फिल्म ने पहले दिन एक करोड़, दूसरे दिन 1.35 करोड़ और तीसरे दिन 1.60 करोड़ की कमाई कही है. कुल मिलाकर तीन दिनों में ये फिल्म चार करोड़ कमा चुकी है. मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके जानकारी दी है.
#Chef is a DISASTER... Fri 1.05 cr, Sat 1.35 cr, Sun 1.60 cr. Total: ₹ 4 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 9, 2017
इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ पद्मप्रिया जानकीरमन, दानिश कार्तिक, चंदन रॉय सान्याल और मिलिंद सोमन मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर राजा कृष्णा मेनन हैं जिन्होंने पिछले साल ‘एयरलिफ्ट’ फिल्म बनाई थी.
इस फिल्म को बनाने में करीब 20-25 करोड़ लगे हैं और जिस तरीके से ये फिल्म चल रही है उस लिहाज से तो ऐसा लग रहा है कि मेकर्स अपना लगाया हुआ पैसा भी इस फिल्म से नहीं कमा पाएंगे.
रिव्यू- इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि इसमें सैफ अली खान एक हीरो की तरह नहीं बल्कि एक बाप की तरह दिखाया गया है. बाप की भूमिका में सैफ बिल्कुल फिट लगते हैं और एक्टिंग भी अच्छी की है. फिल्म में वो अपने बेटे को चांदनी चौक सहित उन कई जगहों पर ले जाते हैं जहां से उनकी यादें जुड़ी हैं. फिल्म में इन लम्हों को बहुत ही तसल्ली से शूट किया गया है. ये कुछ ऐसे पल हैं जो दिखाते हैं कि ‘खाली पैसे देकर कोई बाप नहीं बन जाता.’ यहां पढ़ें मूवी रिव्यू- ‘सपनों’ और ‘अपनों’ पर बनी जायकेदार फिल्म है ‘शेफ’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
शिवाजी सरकार
Opinion