सैफ के टैटू को लेकर कुछ ऐसा था तैमूर का रिएक्शन, करीना ने किया खुलासा
करीना कपूर खान के लाडले तैमूर अली खान अक्सर मीडिया की सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं. इनदिनों अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' को प्रमोट करने पहुंची करीना ने तैमूर को लेकर कई बातें शेयर की. करीना कपूर से पूछा गया कि आखिर सैफ अली खान की कौन सी चीज उन्हें बहुत रोमांटिक लगती है.
नई दिल्ली: करीना कपूर खान के लाडले तैमूर अली खान अक्सर मीडिया की सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं. इनदिनों अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' को प्रमोट करने पहुंची करीना ने तैमूर को लेकर कई बातें शेयर की. करीना कपूर से पूछा गया कि आखिर सैफ अली खान की कौन सी चीज उन्हें बहुत रोमांटिक लगती है.
इसके जवाब में करीना ने कहा ''सैफ अली खान की बहुत सारी बातें हैं जो मुझे रोमांटिक लगती हैं. लेकिन इन दिनों जो सबसे रोमांटिक बात मुझे नजर आती है वो है सैफ अली खान के हाथ पर बना मेरे नाम का टैटू. तैमूर अक्सर सैफ के हाथ पर बने उस टैटू को देखता रहता है और उसे छूता भी है. सैफ उसे बार-बार बताते है कि ये तुम्हारी मम्मी का नाम है...और तैमूर सैफ को हैरानी से देखता है क्योंकि उसे समझ नहीं आता कि आखिर पापा कहना क्या चाहते हैं.''
तैमूर को क्रिकेट सिखा रहे हैं सैफ
दिल्ली में यूनिसेफ के एक इवेंट में शिरकत करने पहुंची करीना ने एक सवाल के जवाब में कहा ''हमें एक दूसरे के प्रेशर को शेयर करने की जरूरत है. ये सच है कि कई चीजें ऐसी हैं जो एक मां कर सकती है और पिता नहीं, लेकिन ठीक इसी तरह कई ऐसी चीजें हैं जो एक पिता कर सकते हैं और मां नहीं. मुझे कभी कभी लगता है कि मैं उसे ज्यादा प्यार से बिगाड़ न दूं. तैमूर को मेरे साथ वक्त बिताना बहुत पसंद है. वहीं सैफ उसे क्रिकेट सिखाते रहते हैं.''
करीना ने आगे कहा ''कई बार ऐसे मौके आते हैं जब हमें एक दूसरे की कमी को पूरा करना पड़ता है. कई दफा सैफ नहीं होते हैं, तब मैं तैमूर के पास होती हूं. जब मैं फिल्म के सिलसिले में बाहर होती हूं तो सैफ घर पर रहने की कोशिश करते हैं.''