Jeh Ali Khan: रणधीर कपूर ने किया कंफर्म Saif-Kareena के छोटे बेटे का नाम है जेह अली खान, जानें क्या है इसके मायने
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और बेगम करीना कपूर के दूसरे बेटे के नाम को लेकर कई दिनों से कई खबरें सुनने को मिल रही है. हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार दोनों अपने बेटे को ‘जेह’ कहकर बुलाते हैं.
![Jeh Ali Khan: रणधीर कपूर ने किया कंफर्म Saif-Kareena के छोटे बेटे का नाम है जेह अली खान, जानें क्या है इसके मायने Saif-Kareena named their younger son Jeh Randhir Kapoor confirms Jeh Ali Khan: रणधीर कपूर ने किया कंफर्म Saif-Kareena के छोटे बेटे का नाम है जेह अली खान, जानें क्या है इसके मायने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/10/ca8fccbeb5bb1df8070c70b9ca78e485_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था. और तभी से बेटे की फोटो और उसके नाम को लेकर चर्चाएं तेज हैं. हाल ही में खबर सुनने को मिली थी कि करीना और सैफ ने अपने दूसरे बेटे का नामकरण कर दिया है. हालांकि ऑफिशियल तौर पर अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई थी, लेकिन अब करीना के पिता रणधीर कपूर ने इसे बात को कंफर्म कर दिया है.
करीना के पिता रणधीर ने किया नाम कंफर्म
खबरों के मुताबिक करीना और सैफ अपने छोटे बेटे को ‘जेह’ कहकर बुलाते हैं. वहीं अब पहली बार कपूर खानदान के किसी शख्स ने इस बात को कंफर्म किया है. दरअसल हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बात करते हुए रणधीर कपूर ने बताया कि, हां, करीना और सैफ के छोटे बेटे का नाम जेह है. वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि, ये नाम कब रखा गया तो उन्होंने कहा कि, हमने एक हफ्ते पहले ही इस नाम को फाइनल कर दिया था.
ये है नाम का मतलब
हालांकि मिली जानकारी के अनुसार कपूर फैमिली के सभी लोग सिर्फ प्यार से उसे जेह कहकर बुलाते हैं. जेह एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ है ब्लू क्रेस्टेड बर्ड. वहीं पारसी में इस नाम का मतलब है To come, to bring. हालांकि अभी ये नाम बदला भी जा सकता है क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक छोटे नवाब का नाम मंसूर रखने पर भी विचार किया गया है जोकि सैफ के पिता का नाम है. बता दें कि करीना और सैफ के पहले बेटे का नाम तैमूर है जिसका जन्म 20 दिसंबर, 2016 को हुआ था. उसके नाम को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल भी उठाए थे.
करीना ने रिलीज की अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी की बुक
वहीं हाल ही में करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी पर एक किताब रिलीज की है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. इस किताब में करीना ने बताया है कि प्रेग्नेंसी के कुछ दिनों में वो काम पर जाने के लिए बेसब्र थीं तो वहीं उनके कई दिन ऐसे भी बीते जब वो बिस्तर से उठ भी नहीं पाती थी.
ये भी पढ़ें-
Too Hot: शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने फिर से शेयर की बेहद ग्लैमरस तस्वीर, दीवाने हुए Netizens
बच्चे के जन्म के बाद एक्ट्रेस ने बेड पर लेटकर दिया टॉपलेस पोज, यूजर्स बोले- आपसे उम्मीद नही थी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)