बेटे तैमूर से नैपी एड कराकर पैसे कमाना चाहते हैं सैफ, करीना ने कहा- चीप मत बनो
सैफ ने बताया है कि उनके प्रोड्यूसर अक्सर ही उनके बेटे को प्रमोशन में इस्तेमाल करने की बात करते हैं. हालांकि करीना कपूर को ये सब पसंद नहीं है. सैफ ने बताया कि करीना कहती हैं कि इतने चिप मत बनो.
नई दिल्ली: सैफ और करीना के बेटे तैमूर अली खान की स्टारडम ऐसी है कि तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती हैं. तैमूर जहां भी जाते हैं लोग उनकी एक तस्वीर क्लिक करने के लिए बेताब रहते है. तैमूर के लोग इतनी दीवाने हैं क्यों हैं ये पापा सैफ को आज तक समझ नहीं आ पाया. हाल ही में जब बाज़ार फिल्म की प्रमोशन के दौरान सैफ से तैमूर की पॉपुलैरिटी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने आश्चर्च जताते हुए कहा कि लोगों को उनके दो साल के बेटे तैमूर अली खान में क्या दिलचस्पी हो सकती है?
सैफ ने कहा, ''तैमूर पर मीडिया का लगातार ध्यान वास्तव में मुझे परेशान नहीं करता. अगर मीडिया इसे पसंद करता है, लोग इसे पसंद करते हैं, तो मुझे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मैं किसी और के बच्चे में इतनी दिलचस्पी कभी नहीं लेता."
प्रमोशन के दौरान ही सैफ ने ये भी खुलासा किया कि उनके प्रोड्यूसर अक्सर ही उनके बेटे को प्रमोशन में इस्तेमाल करने की बात करते हैं. उन्होंने बताया कि कोई उसे रबर बैंड पहनाकर प्रमोशन कराना चाहता है तो कोई तो नागा साधु वाला बिग भी लगवाना चाहता है. हालांकि करीना कपूर को ये सब पसंद नहीं है.
सैफ ने बताया कि करीना कहती हैं कि इतने चिप मत बनो. सैफ ने कहा, ''मेरी पत्नी कहती है कि इतने चिप मत बनो. तुम अपने बेटे को नहीं बेच सकते. मैं सोचता हूं क्यों नहीं? सीरियसली यार, वो तो वैसे भी इंटरनेट पर छाया रहता है. मैं इस प्लेटफॉर्म के जरिए बस ये कहना चाहता हूं कि अगर किसी के पास तैमूर के लिए नैपी या ऐसी किसी चीज का एड हो तो बताए... वो भी रीजनेबल प्राइस में...नहीं, वास्तव में ये बहुत महंगा होगा. और मैं ये पैसे भी तैमूर को नहीं दूंगा. मैं उसकी पढ़ाई में ये खर्च करुंगा जो कि मैं पहले से ही कर रहा हूं. और बाकी मैं खर्च कर दूंगा.''
आपको बता दें कि सैफ की फिल्म बाज़ार इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रमोशन कर रही है. सैफ पूरी स्टारकास्ट के साथ इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं.
सैफ 'हम तुम', 'कल हो ना हो', 'सलाम नमस्ते', 'ओमकारा' और 'रेस' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. बाद में उन्होंने 'हैप्पी एंडिंग', 'रंगून', 'शेफ' और 'कालाकांडी' जैसी फिल्में भी कीं. इससे पहले वेब सीरिज 'सेक्रेड गेम्स' में सैफ एक पुलिस अधिकारी के किरदार में थे और इसके लिए उन्होंने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी.
VIDEO: फिल्म 'साहो' में विलेन बनेंगे नील नितिन मुकेश, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो