प्रभास के साथ दिखने वाले हैं सैफ, अब पत्नी करीना कपूर के चलते लिया बड़ा फैसला
फिल्म निर्देशक ओम राउत अपनी अगली फिल्म 'आदिपुरष' की शूटिंग जल्द शुरू करने वाले हैं. फिल्म में अभिनेता सैफ अली खान के साथ प्रभास भी नजर आयेंगे.
![प्रभास के साथ दिखने वाले हैं सैफ, अब पत्नी करीना कपूर के चलते लिया बड़ा फैसला Saif will be seen with prabhas in next film and now have taken a big decision due to Kareena प्रभास के साथ दिखने वाले हैं सैफ, अब पत्नी करीना कपूर के चलते लिया बड़ा फैसला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/11154405/pjimage-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महाराष्ट्र: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में हैं. 15 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर उनकी वेब सिरीज "टांडव" रिलीज होने वाली है. जिसका ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया है. वहीं, फिल्म "आदिपुरष" को लेकर भी जल्द शुटिंग शुरू होने वाली है. अब जो खबर सामने आ रही है वो ये कि फिल्म की शुटिंग जनवरी के महीने में ही शुरू हो जायेगी लेकिन सैफ मार्च महीने के बाद ही शुटिंग का हिस्सा बनेंगे.
दरअसल, सैफ की पत्नी करीना कपूर खान अपने दूसरे बच्चे को जल्द जन्म देने वाली है. जिसको लेकर सैफ इस वक्त पैटरनिटी लीव पर हैं. सैफ अपना ये पूरा वक्त अपने पत्नी और परिवार के साथ बिता रहे हैं.
बताया जा रहा है कि फिल्म आदिपुरष में उनके साथ अभिनेता प्रभास भी दिखेंगे. फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने बताया कि फिल्म की शुटिंग जनवरी में ही शुरू होगी और प्रभास अपनी शुटिंग शुरू कर देंगे. वहीं, सैफ अली खान मार्च के बाद फिल्म की शूटिंग में भाग लेंगे.
राउत ने बताया कि सैफ और प्रभास फिल्म की शूटिंग को लेकर पिछले 3-4 महीनों से तैयारियों में जुटे हैं. दोनों अभिनेता समेत पूरी टीम शूटिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस वक्त टीम आखरी शिड्यूल में व्यस्थ हैं. राउत ने बताया कि ये फिल्म रामायण पर आधारित है जिसमें सैफ लंकेश का रोल निभाते हुए दिखेंगे. वहीं, प्रभास राम का किरदार निभायेंगे. उन्होंने कहा कि, "फिल्म की शूटिंग को अगस्त महीने तक खत्म करने की पूरी कोशिश होगी."
आपको बता दें, ओम राउत की तान्हाजी में सैफ आखरी बार दिखे थे. फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आयी थी.
यह भी पढ़ें.
BB14: क्या गर्लफ्रेंड से शादी नहीं करेंगे राहुल वैद्य, अली गोनी बने वजह, जानें मामला
बिग बी से लेकर दीपिका तक, जानिए अपने बॉडीगार्ड्स को कितनी सैलरी देते हैं बड़े सितारे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)