Saira Banu Accepts Bharat Ratna Dr Ambedkar Award: बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 7 जुलाई 2021 को निधन हो गया था. लंबे समय से बीमार चल रहे दिलीप कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके निधन से फैंस, परिवारवालों और उनकी पत्नी सायरा बानो को गहरा सदमा लगा था. सायरा बानो दिलीप कुमार से बेहद प्यार करती थीं. उनके निधन से मशहूर एक्ट्रेस सायरा (Saira Banu) अबतक नहीं उबर पाई हैं. एक्टर के निधन के करीब एक साल बाद एक्टर की पत्नी सायरा बानो एक इवेंट में पहुंची. जहां वो अपने साहब को याद कर आंसू नहीं रोक पाई और रो पड़ी.
दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव में दिलीप कुमार को भारत रत्न डॉ आंबेडकर अवार्ड (Bharat Ratna Dr Ambedkar Award) से सम्मानित किया जाना था. इस मौके पर उनकी पत्नी सायरा बानो अवार्ड लेने पहुंची. अवार्ड लेने के दौरान ही वह दिलीप कुमार को याद कर रो पड़ी.
दिवंगत अभिनेता को भारत रत्न दिए जाने की मांग
मीडिया के सामने सायरा बानो ने दिलीप कुमार को याद करते हुए कहा कि उन्हें अभी भी महसूस होता है कि वह काफी करीब हैं और वह सबकुछ देख रहे हैं. सायरा ने उन्हें 'भारत रत्न' अवॉर्ड दिए जाने की भी बात की. उन्होंने कहा, 'यह इसलिए होना चाहिए कि दिलीप साहब हिन्दुस्तान के कोहिनूर थे और कोहिनूर को भारत रत्न (Dilip Kumar Bharat Ratna) मिलना ही चाहिए.'
कैसे हुआ दिलीप कुमार का निधन
बता दें, दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा (Dilip Kumar Demise) कह दिया था. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी मौत ने सायरा बानो को अकेला छोड़ दिया है. दिलीप कुमार और सायरा बानो की लव स्टोरी कमाल की रही. सायरा बानो ने ताउम्र अपमे साहब की सेवा की.
दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी
बता दें, दिलीप कुमार और सायरा बानो (Dilip Kumar Saira Banu Marriage) ने 11 अक्टूबर 1966 में शादी कर ली थी. शादी में बाद सायरा ने एकाध फिल्में तो की, लेकिन अपना पूरा समय अपने साहब दिलीप कुमार को दे दिया. उनका ध्यान इस कद्र रखा कि उम्र के इस पढ़ाव में भी वो ठीक तरीके से लोगों से बातचीत करते थे. अब सायरा बानो की दुनिया जैसे अधूरी हो गई है.