ऋषि कपूर के निधन पर नम हैं सायरा बानो और सिमी ग्रेवाल की आंखें, कहा- 'मेरे चिंटू डार्लिंग चले गए...'
ऋषि कपूर अपनी पहली फिल्म में सिमी गिरवाल के साथ नजर आए थे. फिल्म का नाम 'मेरा नाम जोकर' था.
दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर फिल्म उद्योग की तमाम हस्तियां संवेदना व्यक्त कर रही हैं. उद्योग से जुड़ीं इन हस्तियों में सायरा बानो और सिमी ग्रेवाल, ऋषि कपूर के बेहद करीबी रही हैं. अभिनेता के निधन पर इन दोनों अदाकाराओं ने अपनी-अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
अभिनेता के निधन पर सिमी ग्रेवाल ने दुख जताया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके कहा है, “ऋषि कपूर, मेरे चिंटू डार्लिंग, मेरे प्यारे दोस्त और मेरे को-स्टार, मेरे प्लेमेट चले गए. जो मुझे रोने पर मुझे हंसाया करते थे. अब केवल आंसू बच गए. कोई अंतिम विदाई. कोई अलविदा नहीं होता. कोई सांत्वना गले नहीं उतर रही.’’
#RishiKapoor My Chintu darling has gone.. My dearest friend..my costar..my playmate. The one who used to make me laugh till I cried! Now there are only tears.. No last goodbye. No funeral. No consoling embraces. Silence. Emptiness. Grief.
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) April 30, 2020
उल्लेखनीय है कि ऋषि कपूर अपनी पहली फिल्म में सिमी गिरवाल के साथ नजर आए थे. फिल्म का नाम 'मेरा नाम जोकर' था. जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस फिल्म में ऋषि कपूर अपनी ही टीचर के प्यार में गिरफ्तार हो जाते हैं. फिल्म में टीचर का किरदरा किसी और ने नहीं बल्कि खुद सिमी ग्रेवाल ने निभाया था.
अभिनेता के निधन पर दुख जताने वाले लोगों की इस कड़ी में दिलीप कुमार और सायरा बानो भी हैं. अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, "मैंने हाल ही में स्वस्थ ऋषि कपूर से मिला था। ऋषि कपूर से बहुत ज्यादा प्यार मिला".
“Met loving #RishiKapoor hale and hearty recently.He always made it a point to affectionately come personally in our old traditional ways to give any invitation to family functions. Rishi always kept in touch n kept alive the bond of Dilip Kumar and Raj Kapoor. RIP” SairaBanuKhan
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) May 1, 2020
उन्होंने कहा कि ऋषि कपूर कुछ ऐसी चीजें करते हैं जो काफी खास हो जाती थीं. पुराने पारंपरिक तरीके से फैमिली फंक्शन में लोगों को बुलावा भेजा करते थे. ऋषि कपूर उन लोगों में से थे जो दिलीप कुमार के साथ हमेशा जुड़े रहे और राज कपूर के साथ उनकी दोस्ती भी कायम रखी.
यहां पढ़ें
'अंग्रेजी मीडियम' नहीं बल्कि इस फिल्म में आखिरी बार नजर आएंगे इरफान खान? जानें कब होगी रिलीज