शादीशुदा एक्टर के प्यार में दीवानी हो गई थी ये एक्ट्रेस, परिवार को मंजूर नहीं था रिश्ता, करवा दी दोगुनी उम्र के आदमी से शादी
Actress Love Life: बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका दिल एक शादीशुदा सुपरस्टार पर आ गया था लेकिन परिवार को उनका ये रिश्ता मंजूर नहीं था. जिसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया कि टूट गया रिश्ता.
![शादीशुदा एक्टर के प्यार में दीवानी हो गई थी ये एक्ट्रेस, परिवार को मंजूर नहीं था रिश्ता, करवा दी दोगुनी उम्र के आदमी से शादी saira banu fell in love with Rajendra Kumar family married her to man twice her age dilip kumar शादीशुदा एक्टर के प्यार में दीवानी हो गई थी ये एक्ट्रेस, परिवार को मंजूर नहीं था रिश्ता, करवा दी दोगुनी उम्र के आदमी से शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/ce3b34827af023ac074ff2dcfb79400a1716452204748355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Actress Married To Man Twice Her Age: बॉलीवुड का 30-40 का दशक कुछ और था. उस समय बेहतरीन फिल्में बना करती थीं. नसीम बानो उस समय की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक थीं. उन्होंने उस दौर के बेहतरीन एक्टर्स के साथ काम किया था. जिसमें चंद्र मोहन, अशोक कुमार और दिलीप कुमार भी शामिल हैं. पर नसीम बानो को क्या पता था जिस एक्टर के साथ उन्होंने काम किया है उनके साथ उनका रिश्ता जुड़ जाएगा. नसीम की बेटी की शादी दिलीप कुमार से हुई. नसीम की बेटी ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था. डेब्यू के बाद वो एक शादीशुदा एक्टर के प्यार में दीवानी हो गई थी.
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि सायरा बानो हैं. सायरा ने 16 साल की उम्र में जंगली फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो राजेंद्र कुमार के साथ नजर आईं थीं. अपनी पहली ही फिल्म के को-स्टार को सायरा दिल दे बैठी थीं. राजेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थी.
View this post on Instagram
नसीम को मंजूर नहीं था रिश्ता
सायरा और राजेंद्र कुमार के बीच रोमांस शुरू हो गया था. रिपोर्ट्स की माने तो दोनों भागने का प्लान बना रहे थे लेकिन नसीम ने दोनों के रिश्ते पर सवाल उठाया. क्योंकि राजेंद्र पहले से शादीशुदा थे और हिंदू भी थे. राजेंद्र कुमार का सायरा बानो के सिर से भूत उतारने के लिए नसीम ने एक ट्रिक की. उन्होंने सायरा के बर्थडे पर उनके बचपन के क्रश दिलीप कुमार को बुलाया. दिलीप कुमार और नसीम ने मिलकर सायरा को समझाया कि राजेंद्र कुमार से शादी करना ठीक नहीं होगा क्योंकि इससे उनका करियर खत्म हो जाएगा.
दिलीप कुमार से हुई शादी
दिलीप कुमार और अपनी मां की बात मानने के बाद सायरा ने राजेंद्र कुमार से रिश्ता तोड़ दिया. उसके बाद नसीम बानो ने दिलीप कुमार से सायरा से शादी के बारे में बात की. दिलीप कुमार सायरा बानो से शादी करने के लिए राजी हो गए. दिलीप कुमार सायरा से दोगुनी उम्र के थे. दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी 1966 में हो गई थी. दिलीप कुमार 2021 में इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए.
ये भी पढ़ें: इस बच्चे ने देखी घोर गरीबी, भूखे पेट सोया, मांग-मांगकर करता था गुजराता, आज 347 करोड़ का मालिक है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)