Saira Banu News: सायरा बानो ने 4 दिन पहले धर्मेंद्र को किया था फोन, तबीयत ठीक ना होने को लेकर कही थी ये बात
Dharmendra on Saira Banu: दिवंगत सुपरस्टार दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो की तबीयत बिगड़ गई है. सुपरस्टार धर्मेंद्र सायरा की तबीयत को लेकर काफी चिंतित हैं और हाल ही में उनसे फोन पर बात की थी.
![Saira Banu News: सायरा बानो ने 4 दिन पहले धर्मेंद्र को किया था फोन, तबीयत ठीक ना होने को लेकर कही थी ये बात Saira Banu had called Dharmendra 4 days ago said that she was not feeling well Saira Banu News: सायरा बानो ने 4 दिन पहले धर्मेंद्र को किया था फोन, तबीयत ठीक ना होने को लेकर कही थी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/02/d1d4a2b17ce7f13b166a55fd999dc221_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dharmendra on Saira Banu: बॉलीवुड सुपरस्टार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की मौत के कुछ दिनों बाद ही उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें हिंदुजा अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं, दिलीप कुमार के करीबी दोस्त धर्मेंद्र (Dharmendra) सायरा के अस्पताल में भर्ती होने से काफी चिंतित हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने कहा कि सायरा बानो और उनकी करीब चार दिन पहले फोन पर थोड़ी देर बात हुई थी. उन्होंने कहा, "उनका मिस्ड कॉल आया था इसके बाद मैंने उन्हें कॉल किया. वह मेरा फोन नहीं उठा सकीं तो उन्होंने वापस फोन कर मुझे बताया था कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है.
धर्मेंद्र ने कहा, 'मैंने बहुत ज्यादा बात नहीं लेकिन आप समझ सकते हैं कि दिलीप कुमार के निधन के बाद वह कैसा महसूस कर रही होंगी. सब कुछ खाली खाली लग रहा होगा."
सायरा के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं धर्मेंद्र
उन्होंने कहा कि वह सायरा बानो से कुछ समय बाद बात करेंगे. वह सायरा के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. सायरा बानो को ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था. इसके बाद तबीयत ज्यादा ख़राब होने पर उन्हें आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कराया गया.
77 साल की हैं सायरा बानो
आपको बता दें कि सायरा बानो की उम्र 77 साल है. इसी साल जुलाई में उनके पति और अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया. दिलीप कुमार और सायरा बानो की उम्र में करीब 22 सालों का फर्क था. दोनों ने साल 1966 में शादी थी और बीते 55 सालों से दोनों साथ में थे, लेकिन दिलीप कुमार की मौत ने दोनों को अलग कर दिया.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
ये भी पढ़ें :-
Allu Arjun और उनकी पत्नी Sneha की इन 5 तस्वीरों को देखकर आप भी कहेंगे इस जोड़ी को Stylish Couple
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)