Dharmendra on Saira Banu: बॉलीवुड सुपरस्टार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की मौत के कुछ दिनों बाद ही उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें हिंदुजा अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं, दिलीप कुमार के करीबी दोस्त धर्मेंद्र (Dharmendra) सायरा के अस्पताल में भर्ती होने से काफी चिंतित हैं.


एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने कहा कि सायरा बानो और उनकी करीब चार दिन पहले फोन पर थोड़ी देर बात हुई थी. उन्होंने कहा, "उनका मिस्ड कॉल आया था इसके बाद मैंने उन्हें कॉल किया. वह मेरा फोन नहीं उठा सकीं तो उन्होंने वापस फोन कर मुझे बताया था कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है.


धर्मेंद्र ने कहा, 'मैंने बहुत ज्यादा बात नहीं लेकिन आप समझ सकते हैं कि दिलीप कुमार के निधन के बाद वह कैसा महसूस कर रही होंगी. सब कुछ खाली खाली लग रहा होगा." 


सायरा के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं धर्मेंद्र 


उन्होंने कहा कि वह सायरा बानो से कुछ समय बाद बात करेंगे. वह सायरा के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. सायरा बानो को ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था. इसके बाद तबीयत ज्यादा ख़राब होने पर उन्हें आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कराया गया. 


77 साल की हैं सायरा बानो 


आपको बता दें कि सायरा बानो की उम्र 77 साल है. इसी साल जुलाई में उनके पति और अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया. दिलीप कुमार और सायरा बानो की उम्र में करीब 22 सालों का फर्क था. दोनों ने साल 1966 में शादी थी और बीते 55 सालों से दोनों साथ में थे, लेकिन दिलीप कुमार की मौत ने दोनों को अलग कर दिया.






ये भी पढ़ें :-


In Pics: डीप नेक टॉप ने एक्ट्रेस को पब्लिक प्लेस में कर दिया परेशान, बार बार Adjust करती दिखी ये मशहूर हीरोइन


Allu Arjun और उनकी पत्नी Sneha की इन 5 तस्वीरों को देखकर आप भी कहेंगे इस जोड़ी को Stylish Couple