Saira Banu Instagram Debut: कोहिनूर माने जाने वाले दिलीप कुमार और अपने जमाने की बेहतरीन अदाकारा सायरा बानो की जोड़ी बॉलीवुड के लिए एक आइडल कपल हैं. मधुबाला से अलग होने के बाद दीलिप कुमार ने अपने से 22 साल छोटी सायरा से शादी की थी, लेकिन दोनों की जोड़ी ने इंडस्ट्री में जिंदगी जीने का एक पैमाना सेट कर दिया.



सायरा का दीलिप के लिए प्यार हर कोई जानता है. अब आज दीलिप कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक खूबसूरत तस्वीरें शेयर की और एक दिल को छू जाने वाला नोट लिखा. जिसे पढ़ उनके फैंस भावुक हो गए.


सायरा बानो ने दीलिप कुमार के लिए दिल छू जाने वाली शायरी
सायरा बानो ने दीलिप कुमार की डेथ एनीवर्सरी पर इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया. अपनी पहली ही पोस्ट में उन्होंने दीलीप कुमार के साथ दो पिक्चर्स शेयर कीं. इसके साथ ही उन्होंने हिंदी और उर्दू में एक लंबा चोड़ा कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने शेयर किया, 'सुकून-ए-दिल के लिए कुछ तो एहतेमाम करूं, जरा नज़र जो मिले फिर उन्हें सलाम करूं, मुझे तो होश नहीं आप मशवरा दीजिए कहां से छेड़ूं फसाना कहां तमाम करूं.'






फैंस का किया शुक्रिया
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं ये नोट 7 जुलाई को विशेष रूप से दुनिया भर के शुभचिंतकों और सबसे प्यारे दोस्तों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए लिख रही हूं, जिन्होंने आज तक मुझे और दिलीप साहब को बेशुमार प्यार से आबाद रखा है. मेरे कोहिनूर दिलीप कुमार साहब के लिए उनकी याद, प्यार और सम्मान.' इसके साथ शायरा ने एक और शायरी लिखी जो कुछ ऐसी थी, 'उठ अपनी जुंबिश-ए-मिज़गां से ताज़ा कर दे हयात, के रुका रुका क़दम-ए-क़ायनात हैं साक़ी.'


दीलिप की तारीफ में लिखे खास शब्द
सायरा ने आगे लिखा, 'आज भी मुझे लगता है कि वो मेरे साथ हैं, और चाहे कुछ भी हो, हम अभी भी जीवन की राह पर एक साथ चल रहे हैं – हाथ में हाथ डाले. हमारे विचारों में एक, समय के आख़िर तक. दिलीप साहब मेरे जीवन में एक प्रतिष्ठित मार्गदर्शक रहे हैं, और उन सभी पीढ़ियों के लिए प्रकाश रहे है, जिन्होंने अपने जीवन में आगे कदम बढ़ाया है, जिसका उदाहरण उनकी शालीन उपस्थिति और व्यक्तित्व है. वो अब तक के सबसे महान एक्टर और एक महान इंसान रहे हैं, जो गरिमा के साथ विनम्रता की सच्ची तस्वीर हैं.'


यह भी पढ़ें: '72 हूरें' की रिलीज के बाद अशोक पंडित को मिल रहीं जान से मारने की धमकियां, सुरक्षा के लिए घर पहुंची मुंबई पुलिस