Saira Banu on Rajendra Kumar Birth Anniversary: कई दिग्गज अभिनेता हुए लेकिन 'जुबली कुमार' का टैग सिर्फ राजेंद्र कुमार को मिला था. राजेंद्र कुमार की कुछ फिल्में 25-25 हफ्तों तक थिएटर्स में लगी रहती थीं और यही वजह थी कि उन्हें 'जुबली कुमार' कहा गया. आज राजेंद्र कुमार की बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर उनकी सुपरहिट फिल्मों की को-एक्ट्रेस सायरा बानो ने उन्हें याद किया है.


सायरा बानो और राजेंद्र कुमार की कई फिल्में आईं जो हिट रहीं. वहीं उस दौर में उनके अफेयर के किस्से भी रहे हैं. जिनके बारे में चलिए बताते हैं, साथ ही बताएंगे कि सायरा बानो ने राजेंद्र कुमार को याद करते हुए क्या लिखा?


सायरा बानो ने किया राजेंद्र कुमार को याद


सायरा बानो ने राजेंद्र कुमार के साथ उनकी किसी फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है . इसके साथ उन्होंने लिखा, 'दिग्गज अभिनेता राजेंद्र कुमार को उनके बर्थ एनिवर्सरी पर याद कर रही हूं जिन्हें जुबली कुमार भी कहते थे. वो सिर्फ एक एक्टर नहीं थे बल्कि लोगों को सिनेमा से प्यार कराने पर मजबूर कर देते थे. आपके साथ मैंने 'झुक गया आसमान', 'आई मिलन की बेला' और 'अमन' जैसी फिल्मों में काम किया और बहुत कुछ सीखा. राजेंद्र जी अच्छे फैमिली फ्रेंड और हमारे शुभचिंतक थे.'




सायरा बानो ने आगे लिखा, 'ये राजेंद्र कुमार की बायोग्रॉफी 'जुबली कुमार: द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ अ सुपरस्टार' में लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा प्रार्थना की थी कि सायरा को एक बेहतरीन लाइफ पार्टनर मिले. और देखो, मेरी विश पूरी हुई, उन्होंने भारतीय सिनेमा के दिग्गज दिलीप कुमार के साथ शादी की.' उन्होंने हमेशा मेरे और मेरे परिवार के लिए अच्छा कहा, अच्छा किया और अच्छा सोचा. हैप्पी बर्थ एनिवर्सरी, डियर राजेंद्र जी. आपकी लेगेसी और काइंडनेस हमेशा लोगों को इंस्पायर करेगी.'


सायरा बानो और राजेंद्र कुमार के अफेयर के किस्से


राजेंद्र कुमार फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में एक थे. सायरा बानो फिल्म इंडस्ट्री में अभी नई-नई आई थीं तो उनकी दोस्ती राजेंद्र कुमार से हुई और उन्होंने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया. लकिली उनकी फिल्में हिट भी हुईं तो उनकी जोड़ी को भी पसंद किया जाने लगा. काफी समय तक दोनों साथ ही हर इवेंट या पब्लिकली दिख जाते थे तो लोगों को शक हुआ कि इनका अफेयर चल रहा है. 






सायरा बानो ने अपने अफेयर की बात सिर्फ दिलीप कुमार के साथ ही स्वीकार करी. दिलीप कुमार उनसे लगभग 22 साल बड़े थे फिर भी उन्होंने शादी की और आखिरी समय तक सायरा बानो दिलीप साहब के साथ रहीं. आज भी उन्हें समय-समय पर याद कर लेती हैं. वहीं राजेंद्र कुमार को वो अपना अच्छा दोस्त मानती हैं जो दिलीप कुमार के भी करीब थे.


बता दें, 12 जुलाई 1999 को राजेंद्र कुमार का निधन दिल की धड़कन रुकने के कारण हुई थी, बताया जाता है कि उन्हें ब्ल्ड कैंसर था. राजेंद्र कुमार ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और उनका दौर 70's के समय रहा है, जिसके बाद ही राजेश खन्ना का समय आया था.


यह भी पढ़ें: Partner में गोविंदा का सलमान खान ने उतारा था कर्ज! बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी मूवी, जानें कुछ दिलचस्प किस्से