Saira Banu Health Update: निमोनिया के बाद अब कैसी है सायरा बानो की तबीयत? दिग्गज अभिनेत्री ने शेयर किया हेल्थ अपडेट
Saira Banu: हाल ही में खबर आई थी कि दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो को निमोनिया हो गया है. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है और बताया है कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.
Saira Banu Health Update: दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो को हाल ही में निमोनिया हुआ था और उनकी पिंडलियों में ब्लड क्लॉट्स भी हो गए थे. एक्ट्रेस के बीमार होने की खबर मिलते ही फैंस परेशान हो गए थे और अभिनेत्री के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे थे. वहीं अब सायरा बानो ने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है और बताया है कि उनकी हालत में पहले से सुधार हो रहा है.
कैसी है अब सायरा बानों की तबीयत?
दरअसल इंडिया टुडे डिजिटल से बात करते हुए सायर बानो ने अपना हेल्थ अपडेट दिया. अभिनेत्री ने कहा, ''मुझमें काफी सुधार हुआ है. क्लॉट्स अब घुल गए हैं. मुझे खुद को फिट रखना होगा और फिजियोथेरेपी जारी रखनी होगी. मैं बहुत अच्छी तरह स्वस्थ हो रही हूं और अब ठीक हूं."
अभिनेत्री को इस साल की शुरुआत में चलने-फिरने में समस्या सहित कई हेल्थ से जुड़ी प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ा था. उनकी टीम ने आश्वासन दिया है कि वह अच्छी तरह से ठीक हो रही हैं. टीम ने कहा है, “वह अब ठीक है. सभी चीजें पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन अब वह काफी बेहतर हैं."
सायरा ने दिलीप कुमार संग शेयर की थी अपनी तस्वीरें
2021 में अपने पति, महान अभिनेता दिलीप कुमार को खोने के बाद, सायरा बानो को बेहद इमोशनल दौर से गुजरना पड़ा. इस साल की शुरुआत में, उन्होंने एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट के साथ अपनी 58वीं शादी की सालगिरह मनाई. अपनी उन्होंने शेयर किया कि कैसे उनका लहंगा एक लोकल टेलर ने लास्ट टाइम में तैयार किया था. सायरा ने उनके जीवन की यादगार तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जिनमें से एक अस्पताल के बिस्तर पर उनकी भी थी - वही कमरा जहां दिलीप कुमार एक बार रिकवर हुए थे.
View this post on Instagram
17 साल की उम्र में सायरा ने जंगली से की थी करियर की शुरुआत
अपने करियर के दौरान, सायरा बानो को न केवल उनके अभिनय के लिए बल्कि उनकी खूबसूरती के लिए भी काफी सराहा जाता था. वह अपने युग की सच्ची स्टाइल आइकन बन गईं थी. हाबता दें कि उन्होंने 17 साल की उम्र में शम्मी कपूर के साथ 1961 की रोमांटिक क्लासिक जंगली से अपने करियर की शुरुआत की और इसके बाद उन्होंने कई शानदार फिल्में दीं. लाँकि उन्होंने अपने फैमिली लाइफ पर ध्यान देने के लिए 1970 के दशक के अंत में एक्टिंग को अलविदा कह दिया था.
ये भी पढ़ें: पहली फिल्म फ्लॉप हुई तो काम देने को तैयार नहीं थे लोग, पिता ने भी नहीं की मदद, इस एक्ट्रेस का छलका दर्द