(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: शादी की 57वीं सालगिरह पर सायरा बानो ने दिखाई अपनी सिंड्रेला लव स्टोरी की झलक, देखिए कैसे बनी थीं एक्ट्रेस दिलीप कुमार की दुल्हन
Saira Banu Video: सायरा बानो ने अपनी शादी की 57वीं सालगिराह पर दिलीप कुमार के साथ हुई उनकी शाही शादी की झलक फैंस के साथ शेयर की. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करते हुए एक्टर के लिए स्पेशल नोट भी लिखा.
Saira Banu Dilip Kumar Wedding Anniversary: बॉलीवुज की दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) ने ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से शादी की थी. आज दोनों की शादी को 57 साल हो चुके हैं. हालांकि दिलीप कुमार अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन एक्ट्रेस हर दिन उनकी सुनहरी यादें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं शादी की सालगिराह पर उन्होंने अपनी सिंड्रेला लव स्टोरी की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की और उसके साथ एक खास नोट भी लिखा.
सायरो बानो ने दिखाई अपनी शादी की झलक
सायरा बानो ने दिलीप कुमार संग अपने निकाह का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस स्पेशल वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा - ‘आज 11 अक्टूबर को हमारी शादी की सालगिरह है. ऐसे में मैं उन फैंस और दोस्तों को थैंक्यू कहने के लिए ये लिख रही हूं. जिन्होंने हमेशा सोच-समझकर मुझे दिलीप साहब और मेरे इस जादुई दिन की यादें भेजीं. लोगों ने अक्सर मुझसे पूछा है...दिलीप कुमार साहब...'शहंशाह' से शादी करना कैसा था और मैंने हमेशा उनसे कहा, ऐसा महसूस हुआ जैसे "बिना कड़ी मेहनत किए एक सिंहासन पाया.”
View this post on Instagram
हमारी कहानी सच में एक सिंड्रेला स्टोरी थी - सायरा
सायरा बानो ने आगे लिखा – “ये सच में एक सिंड्रेला कहानी है. ऐसा हर दिन नहीं होता कि एक लड़की इतनी खुशकिस्मत हो कि उसकी शादी उसके सपनों के राजकुमार से हो जाए. इसे बयां करना काफी मुश्किल है. क्योंकि उनके साथ मेरा जीवन बताने के लिए एक नहीं बल्कि कई पन्ने या फिर एक किताब लगेगी. वो एक महान इंसान थे, आप कभी भी उनके दुखी नहीं हो सकते थे. वो तो एक ऐसी किताब है जिसे आप कभी भी पढ़ना बंद नहीं कर सकते. फिल्मों के अलावा उनकी रुचि उर्दू और फारसी कविता, मानव विज्ञान, अंतर्राष्ट्रीय मामले, वनस्पति विज्ञान, खेल जैसी चीजों में भी खूब थी.”
View this post on Instagram
सायरा बानो ने आखिर में लिखा – “ साहब ना सिर्फ मेरे लिए, बल्कि उन सभी पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक रहे हैं, जिन्होंने अपने जीवन में आगे कदम बढ़ाया है. दिलीप साहब हमेशा के लिए हैं. अल्लाह उन्हें हमेशा अपने प्यार में रखे...आमीन..
ये भी पढ़ें-