Saira Banu ने Hema Malini को किया बर्थडे विश, पुरानी फोटो शेयर कर लिखा- 'आपकी खूबसूरती एडमायर करने का जरिया है...'
Saira Banu Wished Hema Malini Happy Birthday: सायरा बानो ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें हेमा के साथ वे और दिलीप कुमार दिखाई दे रहे हैं. फोटो के साथ सायरा ने लंबा नोट भी लिखा है.
![Saira Banu ने Hema Malini को किया बर्थडे विश, पुरानी फोटो शेयर कर लिखा- 'आपकी खूबसूरती एडमायर करने का जरिया है...' Saira Banu wished Dream Girl Hema Malini a very happy birthday post old photo with Dilip Kumar pens a long note Saira Banu ने Hema Malini को किया बर्थडे विश, पुरानी फोटो शेयर कर लिखा- 'आपकी खूबसूरती एडमायर करने का जरिया है...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/16/6d8657e8c408f83340af3943e7faa3221697473325138646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saira Banu Wished Hema Malini Happy Birthday: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आज अपना 75वें बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में उनकी फैमिली समेत बॉलीवुड के दिग्गज सितारों नें उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दी हैं. इसी कड़ी में दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने भी खास अंदाज में हेमा मालिनी को बर्थडे विश किया है. सायरा ने सोशल मीडिया पर हेमा के साथ अपनी और दिलीप कुमार की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट कर उनके लिए लंबा पोस्ट लिखा है.
सायरा बानो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें हेमा के साथ वे और दिलीप कुमार कैमरे को पोज दे रहे हैं. हेमा मालिनी तस्वीर में ग्रीन कलर की हैवी इंबॉइडरी वाली साड़ी पहने, कानों में झुमके और माथे पर बिंदी लगाए नजर आ रही हैं. जबकि सायरा हल्के गुलाबी रंग का सूट पहने सिंपल लुक में दिखाई दे रही हैं. तीनों ही कलाकार फोटो में हंसते दिख रहे हैं.
पोस्ट में किया पहली मुलाकात का जिक्र
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सायरा बानो ने लिखा, 'आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हेमा मालिनी!आपकी कृपा और खूबसूरती लंबे समय से कई लोगों के लिए एडमायर होने का जरिया रही है और मैं आभारी हूं कि हमारी फैमिली सालों से एक गहरा रिश्ता शेयर करती आ रही है. सायरा ने आगे लिखा, इस दिन मैं मदद नहीं कर सकती, लेकिन साल 1966 को याद कर सकती हूं, जब हम पहली बार दीवाना के सेट पर मिले थे. वहां मुझे महान राज कपूरजी के जरिए आपसे मेरा परिचय कराने का सौभाग्य मिला था.'
हेमा मालिनी को सायरा ने बताया 'इंस्पिरेशन'
सायरा ने पोस्ट में आगे लिखा, 'उस पल के बाद से, एक कलाकार और एक इंसान के तौर पर मेरे मन में आपके लिए गहरा स्नेह रहा है. आपने जो जिंदगी जी है वो मिसाल है और इंस्पिरेशन से कम नहीं है. इतने सालों में आपने मुझे जो लगातार गर्मजोशी और दयालुता दी है, उसके लिए मैं आपकी बहुत तारीफ करती हूं. चाहे वह हमारी बैठकों के जरिए हो या दिल से भेजे गए लगातार मैसेजेस के जरिए. आपको ढेर सारी गर्मजोशी और बधाईयां भेज रही हूं.'
ये भी पढ़ें: पति को छोड़ मालदीव पहुंचीं Parineeti Chopra ने शेयर की सेंशुअस तस्वीर, इस खास शख्स ने की है क्लिक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)