Saiyami Kher On Surgery: तेलुगु फिल्म 'रे' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सयामी खेर  ने फिल्म 'मिर्जिया' से बॉलीवुड में कदम रखा था. अब सैयामी उनकी अपकमिंग फिल्म 'घूमर' के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की सच्चाई बयां की जो इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हर न्यूकमर को फेस करनी पड़ती है. उन्होंने बताया कि 18 साल की उम्र में ही उन्हें लिप और नोज सर्जरी करवाने की सलाह दी जाती थी.


'18 की उम्र में मिलती थी सर्जरी करवाने की सलाह'
सयामी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया, "जब मैं शुरुआत कर रही थी तो बहुत सारे लोग थे, जिन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे लिप जॉब और यहां तक कि नाक की सर्जरी भी करानी चाहिए. मुझे लगता है कि 18 साल की उम्र में ये सलाह देना गलत है. ये अनुभव मेरे लिए बिल्कुल वैसा था, जैसे किसी भी नए खेल में शामिल होने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होता है."


'किसी न किसी दिन ये सब खत्म हो जाएगा'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "बॉलीवुड इंडस्ट्री के इन नियमों ने मुझे सच में परेशान नहीं किया, लेकिन मुझे उम्मीद है कि किसी न किसी दिन ये सब हमारी इंडस्ट्री से पूरी तरह से गायब हो जाएंगे. हमें शोबिज में डिफरेंट चीजों को एक्सेप्ट करने की जरुरत है."


'खुशकिस्मत थी कि परिवार साथ था'
इसी इंटरव्यू में सयामी ने अपने परिवार से मिले सपोर्ट के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे केवल अपने परिवार और करीबी दोस्तों की राय की परवाह है. सिर्फ वही ऐसे लोग हैं, जिनकी राय मेरे लिए सचमें मायने रखती है. पॉजिटिव चीजें बताना बहुत अच्छा है क्योंकि ये आपको बेहतर बनाता है, लेकिन मैं बहुत खुशकिस्मत थी कि मेरा परिवार मेरे आसपास था क्योंकि उन्होंने बहुत मुश्किल समय में मेरा साथ दिया.'


यह भी पढ़ें: Aaliyah Kashyap की सगाई में साड़ी पहनकर पहुंची वरुण धवन की भतीजी अंजिनी, संभालना हुआ मुश्किल, लड़खड़ाती आईं नजर