Honey Trap Controversy In Pakistan: सजल अली का है बॉलीवुड कनेक्शन, इस फिल्म में दिखा चुकी हैं अपनी एक्टिंग का हुनर
Honey Trap Controversy In Pakistan: पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली हनी ट्रैप कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में हैं. दिलचस्प बात ये है कि सजल बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं.
Honey Trap Controversy In Pakistan: पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में छाई हुई हैं. पाकिस्तान के एक्स मिलिट्री अफसर आदिल राजा के एक खुलासे के बाद सजल अली की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, आदिल राजा ने हाल ही में दावा किया कि पाकिस्तानी आर्मी ने हनी ट्रैप के लिए सजल अली समेत कई एक्ट्रेसेस का यूज किया है. हालांकि, इस दावे के बाद सजली अली, आदिल राजा को करारा जवाब दे चुकी हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सजल अली का बॉलीवुड कनेक्शन भी है. वह भारत में भी काम कर चुकी हैं.
इस बॉलीवुड फिल्म में आईं नजर
साल 2017 में श्रीदेवी की फिल्म मॉम रिलीज हुई थी. इस मूवी में सजल अली ने श्रीदेवी की सौतेली बेटी आर्या का किरदार निभाया था. 'मॉम' में सजल और श्रीदेवी के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना जैसे सितारे नजर आए थे. फिल्म की कहानी मां और बेटी की बॉन्डिंग और प्रतिशोध पर आधारित पर है. श्रीदेवी की बेटी के साथ कुछ लोग दुष्कर्म करते हैं और उसे मरने के लिए छोड़ देते हैं. इसके बाद श्रीदेवी क्रिमिनल्स का पता लगाती हैं और उन्हें जान से मार देती हैं.
View this post on Instagram
क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तान के एक्स मिलिट्री ऑफिसर आदिल राजा 'सोल्जर स्पीक्स' के नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिसके लगभग 3 लाख सब्सक्राइबर हैं. उन्होंने हाल ही में अपने चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि कुछ पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस और मॉडल्स पॉलिटिशियंस को हनी ट्रैप में फंसाने के लिए जनरल रिटायर्ड बाजवा और पूर्व आईएसआई के हेड फैज हमीद के साथ काम कर रहे थे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सजल ने आदिल राजा को लगाई फटकार
आदिल राजा ने पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस के नाम का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन उनके नाम के लेटर्स बता दिए, जिसमें MH, MK, KK, SA शामिल हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स माहिरा खान, महविश हयात, माहिरा खान, कुब्रा खान और सजल अली को ट्रोल करने लगे. इस दावे के बाद सजली ने ट्वीट करते हुए आदिल राजा को करारा जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये बहुत दुख की बात है कि हमारा देश नैतिक रूप से दूषित और बदसूरत होता जा रहा है. चरित्र हनन मानवता और पाप का सबसे बुरा रूप है'.
View this post on Instagram
इन शोज में काम कर चुकी हैं सजल अली
बता दें कि सजल अली का जन्म साल 1994 में हुआ था. उन्होंने साल 2009 में टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी. वह नादानियां शो में नजर आई थीं. उन्हें यकीन का सफर शो खूब पॉपुलैरिटी मिली. इसके अलावा सजल अल ये दिल मेरा का भी हिस्सा रह चुकी हैं. सजल अली ने ब्वॉयफ्रेंड और को-स्टार अहद रजा मीर से शादी की है.