'6 साल में कई बार जान लेने का सोचा', साजिद खान का बर्बाद हो गया था करियर, बेचना पड़ा था घर
Sajid Khan News: साजिद खान ने बताया कि उन्होंने पिछले 6 साल में कई बार अपनी जिंदगी को खत्म करने के बारे में सोचा था. अब वो हिम्मत जुटाकर अपने पैरों पर वापस खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं.
Sajid Khan News: साल 2018 में एक्टर-डायरेक्टर साजिद खान तब खबरों में में आए थे जब मीटू मूवमेंट के तहत आरोप लगे थे. उन पर कई महिलाओं ने हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे. मीटू मूवमेंट के बाद साजिद खान ने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना ली थी. वो जब फिल्म हाउसफुल 4 में काम कर रहे थे तब उन पर कई आरोप लगे थे. उन्होंने बीच में ही फिल्म छोड़ दी थी.
इसके कुछ सालों बाद साजिद खान को बिग बॉस 16 में देखा गया था. अब साजिद खान ने बताया कि इस सब ने उन पर कितना प्रभाव डाला था. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में साजिद खान ने बताया कि मीटू मूवमेंट के बाद उन्होंने मुश्किल समय देखा. उन्होंने कई बार जिंदगी खत्म करने के बारे में भी सोचा.
View this post on Instagram
साजिद खान को बेचना पड़ा घर
साजिद खान ने कहा, 'पिछले 6 सालों में मैंने कई बार अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में सोचा. ये बहुत ही बुरा दौर था. मेरे पास कोई काम नहीं था, इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन से क्लीयरेंस मिलने के बाद भी.'
साजिद खान ने बताया कि इस दौर में उन्हें अपना घर बेचना पड़ा और किराए के अपार्टमेंट में रहना पड़ा क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं था.
आगे उन्होंने बताया, 'मैं बहुत ही ढीठ था, इसलिए मैं लोगों को गलत तरीके से परेशान करता था. जब भी मुझे एहसास होता तो मैं माफी भी मांग लेता था. लेकिन जब काम रुकता है तो आप अपनी जिंदगी को लेकर सवाल करने लगते हो. मैं काफी शांत हो गया. अब मैं सिर्फ सर्वाइव करने के लिए काम करना चाहता हूं.' साजिद ने बताया कि वो हर परिस्थिति में साइलेंट रहना चूज करते हैं क्योंकि उनकी मां ने सिखाया खा साइलेंस गोल्डन है.