(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sajid Khan B'Day: बस में टूथपेस्ट बेचने से लेकर मीटू आरोप तक... किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है साजिद खान की जिंदगी
Sajid Khan Birthday: साजिद खान भारत के सबसे लोकप्रिय और सफल व्यावसायिक फिल्म निर्देशकों में से एक रहे हैं. लेकिन बीते कुछ समय से वो गलत कारणों से सुर्खियों में रहे हैं..ये हैं उनसे जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज
Sajid Khan Birthday: साजिद खान भारत के सबसे लोकप्रिय और सफल व्यावसायिक फिल्म निर्देशकों में से एक रहे हैं. वह एक होस्ट, एक् और लेखक भी हैं. लेकिन बीते कुछ सालों में उनकी जिंदगी में कई उतार जढ़ाव देखने को मिले. आज यानी कि 23 नवंबर को साजिद खान अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि इंडस्ट्री में पहचान बनाने तक का उनका ये सफर भी आसान नहीं रहा है. कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान उनकी बहन हैं.
बचपन से करना पड़ा स्ट्रगल
साजिद खान जब सिर्फ 14 साल के थे जब उनके पिता का निधन हो गया था. इसके बाद उनकी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आए लेकिन साजिद ने हार नहीं मानी और अपने मेहनत के दम पर आज इंडस्ट्री में ये मुकाम हासिल किया है. साजिद ने मुंबई में अपने ग्रैजुएशन के दौरान एक कलाकार और डांसर के रूप में काफी काम किया था. वह रोबोट डांस में काफी अच्छे थे. उनकी बहन फराह ने एक कोरियोग्राफर के रूप में काम करना तब शुरू किया जब वह छोटी बच्ची थीं. साजिद ने हाल ही में अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह 14 साल की उम्र में सड़कों पर टूथपेस्ट बेचा करते थे.
एक्टिंग में नहीं चला सिक्का
साजिद हमेशा से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करना चाहते थे और उनको इसके लिए एक मौका भी मिला. साजिद को उनके पसंदीदा फिल्म निर्माता, हृषिकेश मुखर्जी, जिन्हें हल्की-फुल्की कॉमेडी के बादशाह के रूप में जाना जाता था, ने उन्हें फिल्म 'झूठ बोले कौआ काटे' की पेशकश की. फिल्मों में साजिद का अभिनय करियर फिल्म की असफलता के बाद खत्म सा हो गया. इसके बाद साजिद खान ने टेलीविजन पर मेजबानी करना शुरू की.
कॉमेडी ने दिलाई पहचान
साजिद ने कई कॉमेडी शोज किए और उनका निर्माण भी किया. साजिद फराह खान की पहली फिल्म 'मैं हूं ना' के गाने गोरी गोरी में दिखाई दिए. साजिद ने 'डरना जरूरी है', 'हे बेबी' जैसी कई बेहतरीन फिल्में भी बनाईं. फिल्मों में भी वो कॉमेडी का तड़का जरूर लगाते हैं और उनकी ये लाइट कॉमेडी फैंस को भी खूब पसंद आई.
नामी परिवार से रखते हैं ताल्लुक
साजिद खान का जन्म पूर्व अभिनेता कामरान खान (साजिद खान के पिता) और उनकी पत्नी मेनका खान (साजिद खान की मां) से हुआ था, साजिद खान का जन्म बॉम्बे, महाराष्ट्र में हुआ था. साजिद खान की बहन फराह खान पेशे से एक अभिनेता, निर्देशक, कोरियोग्राफर और निर्माता हैं. शिरीष कुंदर, एक निर्माता, संपादक और फिल्म निर्देशक, फराह के पति हैं. पूर्व अभिनेता हनी ईरानी और डेजी ईरानी साजिद खान की मां की बहनें हैं, जबकि फरहान अख्तर और जोया अख्तर उनके मामा हैं.
मीटू के लगे कई गंभीर आरोप
साजिद खान का करियर उस समय खत्म होने की कगार पर आ गया जब मीटू मूमेंट के दौरान पर एक के बाद एक इंडस्ट्री से जुड़ी कई एक्ट्रेसेस ने यौन शोषण के कई आरोप लगाए. इस लिस्ट में शर्लिन चोपड़ा से लेकर मंदाना करीमी तक कई नाम शामिल हैं. शर्लिन चोपड़ा ने तो साजिद के खिलाफ हाल ही में एक मामला भी दर्ज करवाया है. हालांकि साजिद की ओर इन आरोपों पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है.
मैंने किया था महिलाओं के साथ बुरा व्यवहार
एक बार साजिद खान ने खुद कहा था कि ''अपने 20वें साल मैं बहुत ही कमीना आदमी था. मैंने बहुत सारे दिल तोड़े हैं. मैंने झूठ बोले हैं, मैंने धोखा दिया है, जो हर कोई करता है. मैं औरतों को बहुत बुरी तरह ट्रीट करता था. मैंने अपनी ज़िंदगी में आई हर लड़की के साथ बहुत गलत व्यवहार करता था.'
यह भी पढ़ें- लिव इन रिलेशनशिप में रहे ये फिल्मी सितारे, शादी करके निभाया सच्चे प्यार का वादा