भाईजान वाजिद के गुज़र जाने से गमगीन हुए साजिद खान, अब शेयर की है दिल छू लेने वाली पोस्ट
वाजिद खान 42 साल के थे. उनका मुंबई में कोरोना वायरस के संक्रमण और किडनी फेल हो जाने से निधन हो गया. उनके निधन से सारा फिल्मी जगत शोक में डूब गया था.
![भाईजान वाजिद के गुज़र जाने से गमगीन हुए साजिद खान, अब शेयर की है दिल छू लेने वाली पोस्ट Sajid khan remembers his brother wajid khan with emotional instagram post भाईजान वाजिद के गुज़र जाने से गमगीन हुए साजिद खान, अब शेयर की है दिल छू लेने वाली पोस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/05042058/SAJID-WAJID.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद को मौत ने हमेशाा हमेशा के लिए अलग कर दिया. हाल ही में वाजिद खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके अचानक गुज़र जाने से हर कोई सदमे में है. इस बीच अब उनके भाई और संगीतकार साजिद खान ने वाजिद को याद करते हुए एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट शेयर की है.
साजिद खान ने इंस्टाग्राम पर भाई वाजिद के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "मेरी जान, मेरा ईमान हां मेरी शान, तुझपे मेरी ज़िंदगी कुर्बान मेरे भाईजान. मेरे भाई, लोग तुझे मुझमें देखेंगे, मैं हमेशा तुम्हारे रास्ते पर चलूंगा. मेरे भाई वाजिद मैं तुम्हें बहुत याद करूंगा."
साजिद खान के इस इमोशनल पोस्ट पर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं और उन्हें याद कर रहे हैं. दरअसल पिछले कुछ दिनों में ही ऋषि कपूर, इरफान खान और वाजिद खान जैसे कई कलाकार इस दुनिया को छोड़ गए, लेकिन कोरोना के खतरे के मद्देनज़र उनके चाहने वाले उन्हें ठीक ढंग से आखिरी विदाई भी न दे सके. ऐसे में सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस अपने चहीते कलाकार को याद कर रहे हैं.
आपको बता दें कि वाजिद खान 42 साल के थे. उनका मुंबई में कोरोना वायरस के संक्रमण और किडनी फेल हो जाने से निधन हो गया. उनके निधन से सारा फिल्मी जगत शोक में डूब गया था. हालांकि कोरोना के चलते उन्हें करीबियों के बीच ही मुंबई के एक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)