MeToo: अक्षय के विरोध के बाद साजिद ने छोड़ी Housefull 4, कहा- सच्चाई सामने आकर रहेगी
यौन शोषण का सामना कर रहे साजिद खान ने फिल्म 'हाउसफुल 4' छोड़ दी है. साजिद खान ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि उन पर ऐसा करने के लिए प्रेशर बनाया गया है.
![MeToo: अक्षय के विरोध के बाद साजिद ने छोड़ी Housefull 4, कहा- सच्चाई सामने आकर रहेगी sajid khan steeped down from the director of housefull 4, metoo, MeToo: अक्षय के विरोध के बाद साजिद ने छोड़ी Housefull 4, कहा- सच्चाई सामने आकर रहेगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/05232339/sajid-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: यौन शोषण का सामना कर रहे साजिद खान ने फिल्म 'हाउसफुल 4' छोड़ दी है. साजिद खान ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि उन पर ऐसा करने के लिए प्रेशर बनाया गया है. इससे पहले इसे लेकर अक्षय कुमार का भी बयान सामने आया था.
साजिद ने ट्वीट करते हुए कहा , मेरे खिलाफ लगे आरोपों और मेरे परिवार, मेरे प्रोड्यूसर और हाउसफुल 4 के स्टार्स के द्वारा मेरे उपर बनाए जा रहे प्रेशर के बाद ये मेरी नैतिक जिम्मेदारी बन जाती है कि फिल्म की डायेक्टर की पोस्ट छोड़ दूं. जब तक मैं अपनी बेगुनाही साबित न कर दूं तब तक मैं मीडिया दोस्तों से रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि वो कृपया अपना फैसला न सुनाएं. आरोप की बिनाह पर किसी को जज न किया जाए.
— Sajid Khan (@SimplySajidK) October 12, 2018
अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग कैंसल
इस मामले पर संज्ञान लेते हुए अक्षय ने भी आज एक बयान जारी किया. अक्षय ने लिखा, ''मैं कल रात ही देश वापस लौटा हूं. इन सब खबरों के बारे में पढ़कर बहुत बुरा लगा. मैंने प्रोड्यूर्सस से रिक्वेस्ट की है कि वो फिल्म 'हाउसफुल 4 ' की शूटिंग तब तक के लिए रोक दें जब तक कि इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती. ये एक ऐसा मामला है जिसपर सीधे एक्शन लिया जाना चाहिए. मैं किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ काम नहीं कर सकता जो किसी भी प्रकार के शोषण में शामिल हों. पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए.''
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 12, 2018
साजिद पर लगे हैं ये आरोप
अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा, अभिनेत्री Rachel White और जानी मानी इंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट करिश्मा ने फिल्म मेकर साजिद खान पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. सलोनी चोपड़ा ने दावा किया कि जब वो साजिद खान को इंटरव्यू देने गई थीं तो उन्होंने उनसे ऐसे सवाल पूछ जिसे सुनकर वो सहम गईं.
सलोनी ने लिखा है, ''उन्होंने पूछा क्या आप Masturbate करती हैं, अगर हां तो दिन में कितनी बार? क्या मुझे किसी ने सेक्सुअली अब्यूज किया है? क्या मैंने ब्रेस्ट जॉब कराई है? उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि कैसे सेक्स का मानसिक कनेक्शन क्या है.'' सलोनी ने लिखा है कि इसके बाद वो काफी देर तक रोती रहीं. हालांकि उन्हें ये जॉब मिल गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)