Video: M.S. Dhoni का मैच विनिंग शॉट देख खुशी से झूमी पत्नी Sakshi, आंखों से छलक गए आंसू, कस कर लगा लिया गले
Indian Premier League 2021: धोनी का मैच विनिंग शॉट फैंस को खूब पसंद आया लेकिन अब उनकी पत्नी साक्षी का रिएक्शन भी दुनिया भर में वायरल हो रहा है.
![Video: M.S. Dhoni का मैच विनिंग शॉट देख खुशी से झूमी पत्नी Sakshi, आंखों से छलक गए आंसू, कस कर लगा लिया गले Sakshi Dhoni emotional reaction on MS Dhoni math winning shot goes viral from Indian Premier League 2021 Video: M.S. Dhoni का मैच विनिंग शॉट देख खुशी से झूमी पत्नी Sakshi, आंखों से छलक गए आंसू, कस कर लगा लिया गले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/12/dd0cd6edaf9853f58562942048fd5c24_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Premier League 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का ये सीजन इन दिनों दुबई में खेला जा रहा है. इस सीजन में 10 अक्टूबर को हुआ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) का मुकाबला महेद्र सिंह धोनी (M.S. Dhoni) की परफेॉर्मेंस के कारण खासा सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं अब धोनी की इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है.
साक्षी धोनी हर छोटे बड़े मैच में धोनी का सपोर्ट करती दिखाई देती हैं. कुछ ऐसा ही नजारा इस मैच में भी देखने को मिला. जैसे ही, धोनी ने विनिंग शॉट लगाया उनकी पत्नी साक्षी ने खुश होकर बेटी जीवा को कसकर गले लगा लिया. इस दौरान साक्षी की फिलिंग्स साफतौर पर दिखाई दे रही हैं और नेटिजंस उनके इस अंदाज पर दिल हार रहे हैं. यहां देखिए ये जबरदस्त वीडियो जो कि खूब वायरल हो रहा है:
आपको बता दें कि धोनी ने छह गेंद पर 18 रन बटोरकर अपनी टीम को जीत दिलाई. ऐसे में ये जीत बेहद ही खास है. इस जीत के साथ ही 'चेन्नई सुपर किंग्स' 9वीं बार आईपीएल के फाइनल मुकाबले में पहुंची है. धोनी के विनिंग शॉर्ट पर साक्षी खुशी से झूम उठीं और और बेटी जीवा को कस कर गले लगा लिया.
हालांकि ये पहली बार देखने को नहीं मिला है. हमेशा ही साक्षी धोनी की जीत पर यूं खुशी जाहिर करती और प्रार्थना करती दिखाई देती हैं. महेंद्र सिंह धोनी और उनकी वाइफ साक्षी धोनी फैंस के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. दोनों 4 जुलाई 2010 को शादी के बंधन में बंधे थे. साक्षी अपनी बेटी व पति के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. जीवा भी उन पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं, जिनकी फैन फॉलाइंग लाखों में है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)