Sakshi Dhoni Film: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और उनकी पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लेट्स गेट मैरिड’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म के जरिए वो प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू कर रही हैं. धोनी और साक्षी ना सिर्फ क्रिकेट जगत में बल्कि बी-टाउन में भी काफी पॉपुलर हैं. अक्सर दोनों बॉलीवुड पार्टियों में स्पॉट किए जाते हैं. इनकी केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद करते हैं. लेकिन हाल ही में साक्षी मे धोनी को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं.
धोनी के साथ रिश्ते पर साक्षी ने किया ये खुलासा
हाल ही में एक मीडिया इवेंट में साक्षी ने धोनी के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. साक्षी ने बताया कि शादी से पहले हमारे बीच ज्यादा रोमांस नहीं था, लेकिन हम खूब बात करते थे और एक-दूसरे को चिढ़ाते थे. लेकिन जब शादी हो जाती है तो सब बदल जाता है. ये लोग पहले आपका पीछा करते हैं, और फिर शादी के बाद, वो कहते हैं, 'ठीक है, वो सिर्फ मेरी है, वो कहां जाएगी..हमारे बीच भले ही ज्यादा रोमांस ना होता हो लेकिन हम एक-दूसरे चिढ़ाते खूब हैं...'
सास के साथ ऐसा है धोनी की पत्नी का बॉन्ड
इंटरव्यू में आगे अपनी सास के बारे में बात करते हुए साक्षी ने कहा कि, "मैं शादी से एक दिन पहले अपनी सास से मिली थी..तब से लेकर आज तक टचवुड हमारे बीच बहुत अच्छा बॉन्ड है और हम अच्छे दोस्त हैं. मैं उनसे अपनी हर बात शेयर करती हूं. हमारी फैमिली उनके बिना रहने के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच सकते...".
बता दें बी-टाउन में पॉपुलर इस कपल ने साल 2010 में शादी की थी. दोनों की शादी देहरादून में धूमधाम से हुई थी. वहीं 13 साल बाद भी ये कपल एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं. बात करें साक्षी की फिल्म ‘लेट्स गेट मैरिड’ की तो ये आज यानि 28 जुलाई को रिलीज हुई है.
यह भी पढ़ें-