Salaar Box Office Collection Day 16: तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर कायम है 'सालार' का जलवा, 400 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने से बस इतनी है दूर
प्रभास की ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. अपनी रिलीज के पहले दिन से ही ये फिल्म कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है. वहीं अब कुछ ही दिनों में सालार 400 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली है.

Salaar Box Office Collection Day 16: साउथ सुपरस्टार प्रभास की 'सालार पार्ट 1- सीजफायर' बॉक्स ऑफिस पर हर रोज कमाई कर रही है. 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस मचअवेटेड पैन इंडिया फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. सालार ने अपनी दमदार कमाई से कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े और कई नए रिकॉर्ड भी बनाए. वहीं अब अपनी रिलीज के तीसरे हफ्ते में फिल्म ने एंट्री ले ली है.
View this post on Instagram
तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर कायम है सालार का जलवा
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बिजनेस कर रही है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 90 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था. वहीं कमाई की रफ्तार को कायम रखते हुए सालार अब जल्द ही 400 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अपने 16वें दिन पर कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया है....
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ ने रिलीज के 16वें दिन 5.25 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘सालार’ की 16दिनों की कुल कमाई अब 387 करोड़ रुपये हो गई है.
वहीं16वें दिन की कमाई को देखकर ये कहना गलत नहीं है कि प्रभास की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म जल्द 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म को दर्शकों के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि प्रभास की इस मूवी को रिलीज के तीसरे हफ्ते भी ऑडियंस मिल रही है.
जल्द आएगा सालार का दूसरा पार्ट
वहीं एक्शन से भरपूर इस फिल्म के दमदार फाइटिंग सीन और डायलॉग्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. मेकर्स ने फिल्म की कहानी को दिलचस्प मोड़ पर लाकर खत्म किया है, जिससे फैंस इसके सेकेंड पार्ट का बेसब्ररी से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि जल्द ही इसका दूसरा पार्ट भी आने वाला है, जिसका नाम 'शौर्यांगा पर्वम होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

