Salaar Box Office Collection Day 17: तीसरे संडे फिर बॉक्स ऑफिस पर गरजी 'सालार’, जमकर छापे नोट, जानें- प्रभास की फिल्म का 17वें दिन का कलेक्शन
Salaar Box Office Collection: प्रभास की ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर गरज रही है. फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी करोड़ों का कलेक्शन कर रही है. ‘सालार’ की कमाई में तीसरे संडे भी उछाल आया है.
![Salaar Box Office Collection Day 17: तीसरे संडे फिर बॉक्स ऑफिस पर गरजी 'सालार’, जमकर छापे नोट, जानें- प्रभास की फिल्म का 17वें दिन का कलेक्शन Salaar Box Office Collection Day 17 Prabhas Film Seventeenth Day Third Sunday Collection amid Dunki Salaar Box Office Collection Day 17: तीसरे संडे फिर बॉक्स ऑफिस पर गरजी 'सालार’, जमकर छापे नोट, जानें- प्रभास की फिल्म का 17वें दिन का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/3c57aec9e6caf94a685717d78c67c5e31704643836861209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salaar Box Office Collection Day 17: प्रभास स्टारर ‘सालार: पार्ट 1 सीजफायर’ रिलीज के तीन हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है और दमदार कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म का क्रेज अब भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसी के साथ इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे रविवार को यानी 17वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘सालार’ ने रिलीज के 17वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
एक्शन क्राइम थ्रिलर ‘सालार’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धुंआ उड़ा रही है दरअसल प्रभास के एक्शन सीक्वेंस ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है. वही पृथ्वीराज सुकुमारन की दमदार एक्टिंग ने भी ऑडियंस को काफी प्रभावित किया है. इस जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए थिएटरों में दर्शकों की खूब भीड़ उमड़ी है और ये सिलसिला रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी बरकरार है. इसी के साथ ‘सालार’ ने खूब कलेक्शन किया है.
90.7 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘सालार’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 308 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 70.1 करोड़ की कमाई की. वहीं तीसरे शुक्रवार को फिल्म ने 3.65 करोड़ का कलेक्शन किया और तीसरे शनिवार को ‘सालार’ की कमाई में 49.32 फीसदी का उछाल आया और इसने 5.45 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क क अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ ने रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘सालार’ की रिलीज के 17 दिनों का कुल कलेक्शन अब 392.64 करोड़ रुपये हो गया है.
‘सालार’ ने दुनियाभर में कितनी की कमाई?
‘सालार’ का जादू दुनियाभर की ऑडियंस पर चल रहा है और ये वर्ल्डवाइड दमदार कलेक्शन कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबला विजबालन ‘सालार’ के ग्लोबली कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक फिल्म ने रिलीज के 16 दिनों में 677.37 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था वहीं 17वें दिन ‘सालार’ 680 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. अब ये फिल्म 700 करोड़ का आंकड़ा छूने से कुछ ही दूर रह गई है.
#Salaar WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 7, 2024
#Prabhas ' Salaar enters new milestone as the film CROSSES ₹6️⃣7️⃣5️⃣ cr gross mark in its 16 days of run.
Day 1 - ₹ 176.52 cr
Day 2 - ₹ 101.39… pic.twitter.com/lcnYpOws4C
‘सालार’ ने शाहरुख खान की डंकी को दी मात
प्रभास की ‘सालार’ साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्मों में से बन चुकी है. ये फिल्म साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनर का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. यहां तक कि ये फिल्म शाहरुख खान की 'डंकी' से भी काफी आगे निकल चुकी है. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर और कितने रिकॉर्ड ब्रेक कर पाती है.
ये भी पढ़ें:-तुनिषा शर्मा की डेथ एनिवर्सरी पर Sheezan Khan ने क्यों शेयर नहीं किया पोस्ट? एक्टर ने बताई इसके पीछे की वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)