Salaar Box Office Collection Day 6: 300 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के लिए तैयार है प्रभास की 'सालार', बुधवार को भी करेगी शानदार कमाई, यहां देखें आंकड़े
Salaar Box Office Collection Day 6: 'सालार' को साउथ के दिग्गज डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 270 करोड़ रुपए है.
Salaar Box Office Collection Day 6: 'सालार' 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. ओपनिंग डे से लेकर अब तक फिल्म धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रही है. फिल्म ना सिर्फ वर्ल्डवाइड बल्कि घरेलू बॉक्स ऑफि, पर भी अच्छा कारोबार कर रही है. जहां वर्ल्डवाइड फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है तो वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा छूने से सिर्फ इंचभर दूर है. 'सालार' के जरिए प्रभास को काफी समय बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्म मिली है. इससे पहले रिलीज हुई फिल्में आदिपुरुष और साहो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'सालार' ने जहां पांचवें दिन वर्किंग डे होते हुए भी 24.9 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं अब छठे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 17.00 करोड़ रुपए कमाए थे. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब फिल्म का कलेक्शन कुल 297.40 करोड़ रुपए हो गया है.
Day 1 | ₹ 90.7 करोड़ |
Day 2 | ₹ 56.35 करोड़ |
Day 3 | ₹ 62.05 करोड़ |
Day 4 | ₹ 42.50 करोड़ |
Day 5 | ₹ 24.9 करोड़ |
Day 6 | ₹ 17.00 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) |
कुल | ₹ 297.40 करोड़ |
'सालार'- बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
'सालार' को साउथ के दिग्गज डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 270 करोड़ रुपए है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी 490 करोड़ का कारोबार कर लिया है. प्रभास की फिल्म के मुताबिक ये कलेक्शन तब है जब 'सालार' के साथ डंकी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. यानी साफ है कि 'सालार' पर डंकी के साथ क्लैश का कोई असर नहीं हुआ है.
View this post on Instagram
फिल्म की कास्ट
'सालार' में प्रभास लीड रोल में हैं. उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन भी स्क्रीन शेयर करे दिखाई दिए हैं. इसे अलावा शरण शक्ति, श्रेया रेड्डी और ईश्वरी राव भी फिल्म का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: AskSRK Session में फैन ने पूछा 'डंकी' का बजट, किंग खान बोले- 'भाई जिसका बिजनेस है उसे करने दे...'