Salaar Japan Box Office Record: पैन इंडिया स्टार प्रभास इन दिनों दुनियाभर में अपनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के चलते छाए हुए हैं. उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. लेकिन दूसरी ओर जापान में प्रभास की एक दूसरी फिल्म सफलता के झंडे गाड़ रही है.


चाहे वर्ल्डवाइड प्रभास को कल्कि के जरिए फैंस का प्यार मिल रहा हो लेकिन जापान में उनकी फिल्म  'सलार: पार्ट 1- सीजफायर' लोगों का दिल जीत रही है. भारत में यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी. जबकि इसे जापान में 5 जुलाई 2024 को रिलीज किया गया है.


बनी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली तीसरी इंडियन फिल्म



भारत में रिलीज होने के करीब 7 महीने बाद 'सालार' जापान में रिलीज हुई है. प्रभास की यह फिल्म अब जापान में तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली इंडियन फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में जापानी येन में 18.22 मिलियन का कलेक्शन किया है जो कि एक रिकॉर्ड है. 


'आरआरआर' और 'साहो' से रह गई पीछे


चाहे 'सालार' जापानी बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली तीसरी फिल्म बन गई हो लेकिन नंबर 1 का ताज अब भी राम चरण और जूनियर एनटीआर की 'आरआरआर' के सिर सजा हुआ है. इस मामले में आरआरआर 44.35 मिलियन JPY की कमाई के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है. जबकि दूसरे नंबर पर प्रभास की ही फिल्म 'साहो' शामिल है. 'साहो' का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 23 मिलियन JPY था.


शाहरुख-आमिर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े


सालार ने आमिर खान और शाहरुख खान जैसे बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार की फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है. शाहरुख खान की साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' 14.69 मिलियन JPY के कलेक्शन के साथ चौथे नंबर पर है. जबकि आमिर खान की साल 2016 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' 12.40 मिलियन JPY कलेक्शन के साथ पांचवे नंबर पर आ चुकी है. 


टोटल कलेक्शन 23 मिलियन JPY 




रविवार तक जापान में 18.22 मिलियन JPY की कमाई करने वाली प्रभास की फिल्म सालार ने सोमवार और मंगलवार को भी जापानी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. मंगलवार तक फिल्म की टोटल कमाई 23 मिलियन JPY हो चुकी है. 


270 करोड़ रुपये था बजट, 700 करोड़ से ज्यादा कमाए


'सालार' का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया था. 22 दिसंबर 2023 को इंडिया में रिलीज हुई इस फिल्म का बजट 270 करोड़ रुपये था. वहीं फिल्म ने 715 करोड़ रुपये की कमाई की थी. प्रभास के अलावा 'सालार' में श्रिया रेड्डी, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन ने भी काम किया था. 


यह भी पढ़ें: एक सुपरस्टार ने इस एक्टर का बर्बाद कर दिया था करियर, आज 29 कंपनियों का है मालिक, पहचाना?