Salim Khan Birthday: सलमान खान के पिता और फेमस राइटर सलीम खान ने बीते दिन अपना 87वां बर्थडे मनाया. इस दौरान सलमान खान सहित उनके पूरा परिवार सलीम खान के स्पेशल डे पर साथ नजर आया. सलीम खान के बेटे अरबाज खान, ने अपने  इंस्टाग्राम पर पिता घर में सेलिब्रेट किए गए बर्थडे की तस्वीरें भी शेयर की हैं.


सलीम खान के बर्थडे पर पूरी फैमिली साथ नजर आई
अरबाज खान ने पिता के बर्थडे पर फैमिली रीयूनियन की प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में सलमान, सोहेल खान, अलवीरा खान, हेलन, सलमा खान, अतुल अग्निहोत्री, अर्पिता खान और उनके बच्चे आहिल और आयत बर्थडे बॉय के साथ पोज देते नजर आए.


पहली तस्वीर में पूरे परिवार को लीजेंडरी राइटर के साथ पोज देते हुए देखा गया तो इस दौरान सलीम खान डाइनिंग टेबल पर सजी लजीज डिशेज को एंजॉय करते नजर आए. चिकन बिरयानी से लेकर पाया करी तक, मुंह में पानी लाने वाले व्यंजनों से डाइनिंग टेबल पर भरी हुई नजर आई. वहीं सलमान अपनी भांजी आयत को गोद में लिए नजर आ रहे हैं. दूसरी और तीसरी तस्वीरों में अरबाज अपने पिता के साथ पोज देते हुए और उनके गाल पर एक प्यारा सा किस करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने पिता को विश भी किया. अरबाज ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे डैडी.”


 



 


अरबाज खान वर्कफ्रंट
अरबाज को हाल ही में मानव विज के साथ ‘तनाव’ नाम की वेब सीरीज में देखा गया था. इसके बाद उनकी सलमान के साथ ‘दबंग 4’ है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक अरबाज ने कंफर्म किया था कि वे चौथी इंस्टॉलमेंट पर काम कर रहे हैं.


सलमान खान वर्कफ्रंट
सलमान खान फिलहाल पूजा हेगड़े और शहनाज गिल के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग में बिजी हैं. इसके बाद वह कैटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे. दोनों फिल्में 2023 में रिलीज होने वाली हैं.


ये भी पढ़ें:-Vikram Gokhale Health Update: विक्रम गोखले की हालत अब कैसी है? फैमिली फ्रेंड ने शेयर किया हेल्थ अपडेट