मुंबई: स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बेंगलुरू में नए साल की पूर्व संध्या पर बड़े पैमाने पर हुई छेड़छाड़ की घटनाओं को देखते हुए इस संबंध में फौरन कदम उठाने का अनुरोध किया है.


सलीम (81) ने ट्विटर पर इन घटनाओं पर अपना रोष प्रकट करते हुए इन्हें शर्मनाक करार दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई आप कई बार कह चुके हैं कि भारत के युवा देश को आगे ले जाएंगे. बेंगलुरू में युवाओं ने जो कुछ किया वह शर्मनाक है. ऐसी हरकतें हर जगह बार बार हो रही है. हम भी कभी युवा थे लेकिन ऐसी चीजें कभी नहीं हुई.’’

खान ने ट्वीट किया, ‘‘नरेन्द्र भाई युवाओं की शक्ति दोधारी है यह किसी भी ओर जा सकती है. आपको इसका फौरन हल करने की जरूरत है.’’ यह कथित घटना शनिवार को ब्रिगेड रोड और एमजी रोड के जंक्शन और उसके आसपास के इलाके में हुई. नववर्ष मनाने के लिए वहां हजारों की संख्या में लोग एकत्र थे.



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नए साल की पूर्व संध्या का जश्न मनाने आई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई और भद्दी फब्तियां कसी गईं. शहर के आलीशान इलाके में यह घटना ऐसे समय में हुई जब वहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात करने का दावा किया गया.