Salim Khan on Bollywood movies: सलीम खान ने जावेद अख्तर संग मिलकर की आईकॉनिक और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. दोनों की राइटिंग ने बॉलीवुड में धमाल मचा दिया था. उन्होंने अमिताभ बच्चन जैसा सुपरस्टार इंडस्ट्री को दिया. अब सलीम खान ने बॉलीवुड और साउथ फिल्मों को लेकर बात की है. सलीम ने बताया कि आखिर क्यों साउथ फिल्में बॉलीवुड से ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर रही हैं.


साउथ फिल्में क्यों कर रही अच्छा परफॉर्म? 


NDTV को दिए इंटरव्यू में सलीम खान ने कहा- उसकी वजह ये है कि हमारी फिल्मों के अंदर उनको (ऑडियंस) एक्शन बहुत अच्छा मिलता था. और हमारे पिक्चर्स के अंदर उनको डांस, गाने हीरोइन बहुत खूबसूरत दिखने वाली मिलती थीं... जैसे श्रीदेवी. आज ये हो गया है कि वो जो हम दिया करते थे हमारी हिंदी फिल्मों में वो हर पिक्चर आती है साउथ में. उसमें बहुत अच्छा एक्शन होता है. उसमें हीरोइन नई नई आती हैं. और बहुत अच्छा परफॉर्मेंस होता है. उनके गाने भी अच्छे होते हैं. सारी चीजें हमसे बेहतर हैं. अच्छा एंटरटेनमेंट मिलेगा तो जाएंगे. 






सलीम-जावेद ने लिखी ये फिल्मेंं


बता दें कि सलीम-जावेद की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उन्होंने जंजीर, सीता और गीता, दीवार,त्रिशूल, क्रांति और डॉन जैसी फिल्में लिखी हैं. अब दोनों एक नए प्रोजेक्ट के लिए फिर से साथ आए हैं जिसे लेकर अभी तक कोई जानकारी ऑफिशियल नहीं हुई है.


इसके अलावा हाल ही में सलीम-जावेद की डॉक्यूमेंट्री एंग्री यंग मैन आई थी. इस डॉक्यूमेंट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था. डॉक्यूमेंट्री अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है. सलमान खान ने डॉक्यूमेंट्री का ग्रैंड लॉन्च किया था.


सलीम के बेटे सलमान खान की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म टाइगर 3 में देखा गया था. अब वो सिकंदर की तैयारी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- इस फिल्म की शूटिंग में मनोज बाजपेयी के पीछे पड़ गया था रियल भेड़िया, एक्टर ने ऐसे बचाई थी जान