'उन्हें सिर्फ पब्लिसिटी चाहिए...' बेटे सलमान के घर के बाहर हुई गोलीबारी पर पिता सलीम खान ने तोड़ी चुप्पी
Salim Khan Reaction: सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद उनके पिता सलीम खान ने रिएक्शन किया है. सलीम खान ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल की सुबह गोलीबारी हुई थी. जिसके बाद से हर जगह हलचल मच गई है. मुंबई में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बार दो अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाईं. सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ही है. जब से ये फायरिंग हुई है उसके बाद से पूरे खान परिवार को सलमान की चिंता सता रही है. इस मामले पर सलमान खान ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन उनके पिता सलीम खान ने चुप्पी तोड़ दी है.
सलीम खान को अपने बेटे की काफी चिंता है. सलमान को जब से जान से मारने की धमकी मिली है उसके बाद से सलीम खान परेशान है. कुछ समय पहले जब सलमान को धमकी मिली थी तब भी सलीम खान ने रिएक्ट किया था.
सलीम खान ने किया रिएक्ट
सीएनएन न्यूज 18 से बातचीत में सलीम खान ने इस घटना पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- इतमे कुछ भी बताने जैसा नहीं है. उन्हें पब्लिसिटी चाहिए. चिंता करने की कोई बात नहीं है.
इस वजह से हुई फायरिंग
एंजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग होने की 2 बड़ी वजह हो सकती है. पहली ये कि वो सलमान को बताना चाहते हैं कि वो लॉरेंस बिश्नोई की पहुंच से ज्यादा दूर नहीं हैं. वहीं दूसरी वजह ये है कि मुंबई के दौलतमंदों से मोटी एक्सटॉर्शन वसूल करना हो सकती है. लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस हमले की जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने सलमान खान को धमकी भी दी है.
सलमान से मिलने पहुंचे सितारे
सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी होने के बाद कई लोग उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे. जिसमें अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान, सोहेल खान, अर्पिता खान और अलविरा अग्निहोत्री भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Salman Khan Death Threat: कभी लेटर तो कभी ईमेल के जरिए... सलमान खान को कई बार मिल चुकी है जान से मारने की धमकी