Bollywood: कॉलेज में सलीम खान की कलम ने दोस्तों को दिलाई प्रेमिकाएं
इंदौर में कॉलेज की पढ़ाई के दौरान भी सलीम खान की राइटिंग स्किल उनके दोस्तों के लिए खूब काम आई. बकौल सलीम खान उनके दोस्तों ने उन्हें अपनी प्रेमिकाओं के लिए लव लेटर लिखने के असाइमेंट सौंप रखे थे.
Bollywood : पटकथा लेखक सलीम खान भले ही आज अपनी एक्शन ब्लॉकबस्टर के लिए याद किए जाते हैं, लेकिन सिल्वर स्क्रीन के सख्त किरदारों से पहले कॉलेज टाइम में ही उन्हें अपना पहला असाइनमेंट मिल गया था. यह कोई फिल्म प्रोजेक्ट ना होकर कॉन्वेंट कॉलेज की उन लड़कियों को लव लेटर लिखने का था, जिनके बॉयफ्रेंड्स के हाथ इंग्लिश में न सिर्फ तंग थे, बल्कि भावनाओं को भी उभार नहीं पाते थे. ऐसे में अपनी प्यार की गाड़ी को पटरी पर लाने के लिए एक दर्जन से अधिक दोस्तों ने सलीम के टैंलेंट को समझते हुए लव लेटर लिखने का असाइनमेंट सौंप रखा था. पढ़ाई-लिखाई में शुरू से अव्वल रहे सलीम खान इंदौर से मुंबई पहुंचे तो हीरो बनने का सपना जरूर था, लेकिन कलम की कसमसाहट अंततः उन्हें फिल्म लेखन की ओर ले ही आई.
सलीम के इंदौर छोड़ते ही टूट गए रिश्ते
एक टीवी इंटरव्यू में सलीम खान बताते हैं कि मुंबई जाने के बाद स्ट्रगल के बीच छिटपुट फिल्मों में काम मिला. इससे थोड़ी कमाई हुई तो जरूरतें पूरी कर पहली बार छुट्टी पर इंदौर लौटे. कुछ दिन के ठहराव में पुराने दोस्त भी मिले. गुजरे दौर की बातें शुरू हुई तो पता चला कि कान्वेंट कॉलेज की जिन गर्लफ्रेंड्स के साथ उनके दोस्तों के रिलेशनशिप शुरू हुए थे, वह सलीम के मुंबई जाने के चंद महीने बाद ही टूट गए. एक दोस्त ने थोड़ी शर्मिंदगी के साथ बताया कि सलीम के रहने हुए लड़कियों को भेजे गए लव लेटर्स का स्टैंडर्ड उनकी गैरमौजूदगी में जैसे ढेर हुआ तो दोस्तों के प्यार की ताकत भी मानो खत्म हो गई. किसी पर धोखेबाज का टैग लगा तो किसी पर निकम्मेपन का. वे कभी सलीम खान के स्टैंडर्ड की इंग्लिश और भावनाओं से भरे लव लेटर उन्हें दोबारा कभी भेज ही पाए. ऐसे में जब लड़कियों को पता चला कि उनके भेजे गए लव लेटर्स को लिखना वाला उनका प्रेमी नहीं बल्कि एक राइटर था तो एक झटके में उन्होंने संबंध खत्म कर दिए.
मजबूत पढ़ाई के लिए ही अफगानिस्तान से भारत आया था परिवार
सलीम खान ने इंटरव्यू में बताया कि कॉलेज के समय में भी उनकी पढ़ाई दोस्तों के अपेक्षाकृत काफी अच्छी रही थी, इसकी वजह थी कि उनके परिवार का अफगानिस्तान से भारत आना ही अच्छी पढ़ाई के लिए था. वह मुंबई आने से पहले भी फिल्म, फिक्शन, स्क्रीनप्ले और अपनी पसंदीदा फील्ड क्रिकेट से जुड़ी किताबें जरूर पढ़ते थे. अब जबकि वह अपने सबसे सक्सेजफुल स्क्रीन प्ले राइटिंग को छोड़ चुके है फिर भी उन्हें पहले कॉलेज के टाइम दोस्तों की गर्लफ्रेंड्स के लिए लिखे लव लेटर्स के किस्से याद हैं. खुद उनके बेटे भी किसी फिल्म को साइन करते हुए रोमांटिक सीन्स को लेकर पिता के साथ डिस्कस करते रहते हैं.
इन्हें भी पढ़ें:
Black कलर की Queen हैं Nia Sharma, यहां देखें उनके 3 बेस्ट लुक
दोस्तों से पैसे लेकर फिल्म बनाने से लेकर #MeToo में नाम आने तक, ऐसी है Rajat Kapoor की कहानी