Salim Khan Retirement Plan: हिंदी फिल्म जगत के जानेमाने लेखक और स्क्रिनप्ले राइटर सलीम खान आज अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं. यूं तो सलीम खान का कहना है कि उन्होंने बीते काफी समय से स्क्रिप्ट लिखना छोड़ दिया है. लेकिन अभी भी वो अपने रिटायरमेंट प्लान को हकीकत में बदल नहीं पाए हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके इसी अधूरे प्लान के बारे में बता रहे हैं. 


सलीम ने साझा किया कि अपने छोटे दिनों में, वह अक्सर रिटायमेंट के बाद के जीवन के बारे में सोचते थे. सलीम ने साझा किया कि उन्होंने अपने बुढ़ापे में आर्थिक रूप से स्थिर होने के बाद छुट्टियों पर जाने, पार्टी करने, चिल करने और शराब पीने का सपना देखा था, लेकिन 5 बच्चों के साथ, उनका काम 5 गुना बढ़ गया है.


बच्चों ने फेरा रिटायरमेंट प्लान पर पानी


इंदु मिरानी के साथ 2014 की बातचीत में, सलीम ने साझा किया, "हर चीज के लिए डैडी के पास जाओ. गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाए तो डैडी के पास जाओ. मेरा क्या तालुक है पेट्रोल से? गाड़ी खराब हो जाए तो डैडी के पास जाओ. कोई नोटिस आया तो डैडी के पास लेके जाओ, इनकम टैक्स का हो. तो मुझे फुर्सत ही नहीं मिली. केई बार मुझे रात के 11 बजे फोन आता है की डैडी वो आपसे मिलना चाहते हैं तो और यही कारण है कि मैंने लिखना बंद कर दिया है.


सलीम ने उन दिनों को याद किया जब वह जुनून, ईमानदारी के साथ लिखते थे और व्यवसाय के सबसे पेशेवर लेखकों में से एक थे. उन्होंने कहा, “मैं और जावेद केवल दो लोग हैं जिन्होंने की पूरी स्क्रिप्ट दी है. इलाज के साथ पूरी स्क्रिप्ट मैं और जावेद केवल दो लोग थे जिन्होंने इलाज के साथ पूरी स्क्रिप्ट दी थी. ”


उन्होंने कहा, “तो मुझे ऐसा लगा की अब मैं इतना समय नहीं दे सकूंगा. अब मैं इतना पेशेवर रूप से नहीं कर सकूंगा. अब मैं वो काम नहीं कर सकूंगा जो मैं पहले करता था इतने फोकस से करता था तो मैंने कहा की मुझे इसे छोड़ देना चाहिए.'' 


यह भी पढ़ें- आखिर बेटे Salman Khan के साथ क्यों काम नहीं करना चाहते Salim Khan, खुद बताई इसकी वजह