मुंबई: बॉलीवुड में चल रहे मीटू मूवमेंट को लेकर सलमान खान भले ही बयान देने से बचते दिखे. लेकिन उनके पिता सलीम खान ने इसका खुलकर समर्थन किया है. सलीम खान ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए इस मूवमेंट को अपना समर्थन दिया.


सलीम खान ने ट्वीट किया, ''अपने बचाव में उनके पास सिर्फ एक ही बात है कि इतनी देर से क्यों?  लेकिन उन्हें कहिए कभी नहीं से बेहतर देर है. तुम्हें अब नतीजों का इंतजार करने की जरूरत नहीं है तुमने जनता की सपोर्ट ने पहले ही विजेता बना दिया है. आदमी पहाड़ से गिरकर खड़ा हो सकता है आपनी नजरों से गिरकर नहीं.''





सलीम खान ने अपने ट्वीट से ये साफ कर दिया है कि इस मुहीम में वो महिलाओं के साथ हैं और इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसने कितने वक्त बाद अपनी आवाज उठाता है लेकिन महत्वपूर्ण ये है कि वो आवाज उठ रही है.


वहीं अगर सलीम खान के स्टार सन सलमान की बात करें तो वो इस मामले पर बोलने से बचते ही नजर आते हैं. कुछ वक्त पहले जब उनसे इस बाबत सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर बात करने से इंकार कर दिया था.


रवीना टंडन की वजह से लगा सड़क पर जाम, बिहार में मामला दर्ज


बता दें कि तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर इल्ज़ाम लगाए जाने के बाद से #MeToo कैम्पेन ने सही मायने में भारत में दस्तक दी. तनुश्री के बाद एक एक कर कई बड़े सितारों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जा चुके हैं. इनमें सुभाष घई, विकास बहल, कैलाश खेर, चेतन भगत, साजिद खान और आलोक नाथ जैसे बड़े सितारे शामिल हैं.


हालांकि कई कलाकारों ने आगे आकर खुद पर लगाए गए इल्ज़ामों के गलत बताया है. वहीं कई लोगों  ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है.