Amitabh Bachchan Birthday Special: बिग बी के बर्थडे पर Salim Khan ने दिया बड़ा बयान, बोले- अब उन्हें रिटायर्ड हो जाना चाहिए
Amitabh Bachchan Birthday Special: बिग बी के बर्थडे पर सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने कहा है कि अब अमिताभ को काम से संन्यास ले लेना चाहिए.
Amitabh Bachchan Birthday Special: बॉलीवुड के फेमस राइटर और सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को रिटायर होने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि इंसान को अपनी खुशियों के लिए भी जिंदगी बितानी चाहिए, ना कि हमेशा के लिए भागदौड़ में लगा रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन ने जीवन में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं, अब उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए. दरअसल, अमिताभ बच्चन और सलीम खान 10 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
अमिताभ को रेस से बाहर हो जाना चाहिए- सलीम खान
एक इंटरव्यू के दौरान सलीम खान ने अमिताभ बच्चन को लेकर कहा कि उन्होंने जिंदगी में कई अचीवमेंट हासिल किए हैं. मेरा मानना है कि अब उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए. हर इंसान को अपनी जिंदगी के कुछ साल अपने लिए भी रखने चाहिए. अमिताभ बच्चन ने एक शानदार प्रोफेशनल पारी खेली है. उन्होंने बेहतरीन काम किया है, अब उन्हें खुद को इस रेस से फ्री कर लेना चाहिए.
इंसान को खुद के लिए भी वक्त निकालना चाहिए
इस दौरान सलीम खान ने ये भी कहा कि रिटायरमेंट का सिस्टम मौजूद है ताकि एक इंसान अपनी इच्छा के मुताबिक जिंदगी के कुछ साल बिता सके. जिंदगी के शुरुआती साल पढ़ाई लिखाई और सीखने में खर्च हो जाते हैं. इसके बाद जिंदगी जिम्मेदारियों और परिवार के इर्द-गिर्द ही घूमती रह जाती है. मेरी ही बात कर लें तो अब मेरी दुनिया काफी सीमित है. मैं जिन लोगों के साथ वॉक पर भी जाता हूं वो नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होते हैं.
अमिताभ हमेशा हमारे हीरो रहेंगे
सलीम खान कहते हैं कि अमिताभ बच्चन एक हीरो थे, जो एंग्रीयंग मैन का किरदार निभाते थे. वो अभी भी हैं लेकिन अमिताभ बच्चन के लिए अब कहानियों की कमी होती है. हमारी फिल्में तकनीकी रूप से काफी विकसित हो चुकी हैं. एक्शन और संगीत दोनों ही बेहतर हुए हैं लेकिन अभी भी अच्छी कहानियों की कमी है.
इन फिल्मों में सलीम-अमिताभ ने किया साथ काम
दरअसल सलीम खान और अमिताभ बच्चन ने पहली बार साल 1973 में फिल्म जंजीर में एकसाथ काम किया था. इसके अलावा वो दोनों शोले, दीवार, मजबूर, डॉन, त्रिशूल, काला पत्थर, दोस्ताना जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-