Salim Khan on Salman Khan Security: 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई जिसके बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. मुंबई पुलिस ने सलमान को पूरी सिक्योरिटी दी है और वो अपने घर पर हैं या फार्म हाउस पर इसकी जानकारी किसी को नहीं दी जा रही. हाल ही में सलीम खान ने एबीपी लाइव से बातचीत की जिस दौरान उन्होंने सलमान खान को लेकर कई बातें शेयर की और कुछ खुलासे भी किए.


एबीपी लाइव से बातचीत करते हुए सलीम खान ने बताया कि सलमान खान ने किसी जानवर को नहीं मारा है. सलीम खान ने ये भी बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्या के बाद सलमान खान को मुंबई पुलिस ने पूरी सुरक्षा दी है और उन्हें पूरी तरह से घर में रहने की सलाह दी है.


सलमान खान पर क्या बोले सलीम खान?


सलीम खान से पूछा गया कि सलमान को लेकर डर लगता है? इसपर सलीम खान ने कहा, 'डर की बात नहीं है लेकिन खुलेआम मारने की बात करना गलत है. पुलिस वालों का कहना है कि खिड़की पर नहीं आना है, यहां नहीं जाना है, वहां नहीं जाना है, घर में भी बाहरी तरफ नहीं जाना है.'






पुलिस की सुरक्षा पर सलीम खान ने आगे कहा, 'पुलिस ने हमारी हिफाजत के लिए ऐसी बातें कही हैं. जिंदगी का खतरा है तो उसे मानना भी चाहिए लेकिन एक बात कहना चाहूंगा किसी की इज्जत और जिल्लत, जिंदगी और मौत खुदा के हाथ में है, ये कुरान शरीफ में है. खुदा ने कहा है कि मौत और जिंदगी मेरे हाथ में है तो जो होगा देखेंगे. अगर बात माफी मांगने की है तो किससे और क्यों मांगे, सलमान ने कोई गलती नहीं की है.'


चिंकारा शिकार केस पर सलीम खान


सलीम खान ने चिंकारा शिकार केस में कहा, 'सलमान ने किसी जानवर को नहीं मारा है, वो तो जानवरों से प्यार करता है. एक जानवर घायल हो गया था तो सलमान ने उसकी देख-रेख की और जब खुदा की मर्जी से वो मर गया तो सलमान उसके पास बैठकर रोया था. उसने कोई गलती नहीं की है, उसने मुझे बताया और वो मुझसे झूठ नहीं बोलता है.'


बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ी सलमान की सिक्योरिटी


12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद सलमान खान ने 'बिग बॉस 18' की शूटिंग कैंसिल करके बाबा सिद्दीकी की फैमिली के पास पहुंचे. बाबा सिद्दीकी और सलमान खान की दोस्ती बचपन की है और वो हमेशा सुख-दुख में साथ रहे. इस घटना के बाद से ही सलमान खान को पूरी तरह से सिक्योरिटी में रखने के आदेश मिले और इसके चलते सलमान ने फिल्मों और शोज की शूटिंग पोस्टपोन्ड कर दी.


यह भी पढ़ें: ‘सलमान खान क्यों मांगे माफी, उसने किसी जानवर को नहीं मारा’, लॉरेंस बिश्नोई पर भड़के एक्टर के पिता सलीम खान