सलीम खान ने बताया सक्सेस पाने के बाद Amitabh Bachchan ने कायम नहीं रखे रिश्ते, बोले- 'आप जब बहुत बड़े स्टार हो जाते हो...',
Salim Khan And Amitabh Bachchan: सलीम खान ने अपने ताजा इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के व्यवहार को लेकर बातचीत की. साथ ही, बताया कि वह कभी घनिष्ठ दोस्त नहीं थे.
![सलीम खान ने बताया सक्सेस पाने के बाद Amitabh Bachchan ने कायम नहीं रखे रिश्ते, बोले- 'आप जब बहुत बड़े स्टार हो जाते हो...', Salim Khan says Amitabh Bachchan did not maintain his relationship with him Voh kisiko kareeb aane nahi dete सलीम खान ने बताया सक्सेस पाने के बाद Amitabh Bachchan ने कायम नहीं रखे रिश्ते, बोले- 'आप जब बहुत बड़े स्टार हो जाते हो...',](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/04/40ac03a16676ea3212155ac55ad2bc4f1675534955389656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salim Khan And Amitabh Bachchan: सलीम खान और जावेद अख्तर ने 1973 में जंजीर फिल्म से हिंदी सिनेमा एंग्री यंग मैन को जन्म दिया. यह फिल्म उनके करियर की टर्निंग पॉइंट साबित हुई. जंजीर ने ही अमिताभ बच्चन के करियर की दिशा को बदल दिया और उन्हें उस युग का सबसे बड़ा स्टार बना दिया. हाल ही में अपने बेटे अरबाज खान के शो सलीम खान ने अमिताभ बच्चन से जुड़े कई किस्से बयां किए.
उन्होंने बताया कि यह अमिताभ बच्चन की किस्मत ही थी कि उन्हें यह फिल्म मिल गई. इसके अलावा उन्होंने बिग बी के एकांतप्रिय स्वभाव के बारे में भी बातचीत की. साथ ही, बताया कि सलीम-जावेद की जोड़ी टूटने के बाद उनके बीच भी कैसे दूरियां आ गईं.
बिग बी को किस्मत से मिली थी जंजीर
सलीम खान ने बताया कि सबसे पहले जंजीर फिल्म की स्क्रिप्ट धर्मेंद्र, देव आनंद और दिलीप कुमार के पास गई थी, लेकिन तीनों में से कोई भी इस फिल्म को करने के लिए तैयार नहीं हुआ. आखिर में अमिताभ बच्चन को चुना गया. उस वक्त कोई भी हीरोइन इस फिल्म को करने के लिए तैयार नहीं थी. ऐसे में जया भादुड़ी से अनुरोध किया गया. सलीम खान ने बताया, 'मैंने सजेक्ट किया कि जया बच्चन को ले लो. वह यह फिल्म कर लेंगी. वह अमिताभ के लिए यह फिल्म कर लेंगी. कहानी भी जया को सुनाई तो उन्होंने कहा कि मेरा तो भी है नहीं इसमें ज्यादा. मैंने कहा कि हां इसमें कुछ है नहीं आपका ज्यादा मगर अमिताभ बच्चन के लिए यह एक ऐसी कहानी है कि यह फोड़कर रख देगी.'
अमिताभ के बारे में कही यह बात
सलीम खान के मुताबिक, उन्हें अमिताभ के प्रोफेशनलिज्म और एक्टिंग पर इतना ज्यादा भरोसा था कि वे हर मोड़ पर उनके नाम को आगे बढ़ाते रहे. हालांकि, जावेद अख्तर से अलग होने के बाद अमिताभ भी हमारे संपर्क में नहीं रहे. इसके अलावा अमिताभ का व्यवहार थोड़ा रिजर्व रहने का है. सलीम खान ने कहा, 'यह जो थी रिश्ता रखने की रिस्पॉन्सबिलिटी, उन पर थी. आप जब बहुत बड़े स्टार हो जाते हो, आपकी रिस्पॉन्सबिलिटी होती है कि उससे मिलना जुलना जो भी हो, रिलेशनशिप रखना ये आपका फर्ज बनता है. जो कि उन्होंने शायद किसी वजह से नहीं किया.
इस फिल्म में बनी थी सलीम-अमिताभ की जोड़ी
सलीम-जावेद के अलग होने के बाद 1989 में फिल्म तूफान के दौरान अमिताभ और सलीम ने एक साथ काम किया. सलीम खान ने बताया कि वह बेहद प्रोफेशनल थे, लेकिन वह कभी दोस्त नहीं थे.' उन्होंने कहा, 'मैंने कभी क्लेम भी नहीं किया कि मैं उनका बहुत बड़ा दोस्त हूं या हमारी दोस्ती बहुत अच्छी थी. उनका नेचर जो है, यह सिर्फ मेरे साथ नहीं है ऐसा, सबके साथ ही ऐसा है कि किसी को बहुत करीब आने नहीं देते वह. प्रोफेशनली काम किया, बहुत अच्छी तरह काम किया.'
ये भी पढ़ें- Nysa Devgn Photos: दोस्तों के साथ इवेंट में पहुंचीं न्यासा देवगन, ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखीं बेहद स्टाइलिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)