बॉलीवुड में स्क्रीन राइटर के रूप में अपना बड़ा योगदान दे चुके सलीम खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. 70 और 80 के दशक के एक मशहूर राइटर और एक्टर सलीम खान (Salim Khan) ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में 'जंजीर' (Zanjeer), 'शोले' (Sholay), 'डॉन' (Don) और 'शान' (Shaan) जैसी कुल 23 लाजवाब फिल्मों की पटकथा लिखने का काम किया. हाल ही में सलीम खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने जीवन से जुड़े कई पहलू को शेयर करते नजर आ रहे है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सलीम खान एक सवाल पर बताते हैं, ‘मैं वैसे लोगों से तो ये बात करता हूं कि मैं इतनी फुरसत में हूं कि आधे घंटे रोंग नबंर पर बात कर लेता हूं. मगर सच बात तो ये है कि मैं ये समझता था कि जब मेरे बच्चे बड़े होंगे और सब अपना-अपना काम करेंगे और जब मैं अपनी सभी जिम्मेंदारी से निपट जाऊंगा तो मैं अपनी लाइफ को इन्जॉय करूंगा. लेकिन पांच बच्चों के आ जाने से मेरा काम और पांच गुना ज्यादा बढ़ गया.’ बता दें कि सलीम खान की जिंदगी में भी उनके स्क्रीनप्ले की तरह कई मोड़ आए. सलीम ने 23 साल की उम्र में एक एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी.
सलीम खान का एक्टिंग करियर तब शुरू हुआ जब इंदौर में एक शादी के दौरान फिल्म डायरेक्टर के. अमरनाथ ने उनके लुक्स से प्रभावित होकर उन्हें अपनी फिल्म बारात में सपोर्टिंग रोल के लिए ऑफर किया था. इसके लिए उन्होंने उन्हें 1000 रुपये साइनिंग अमाउंट और 400 रुपये महीने की सैलरी ऑफर की. सलीम ने इस ऑफर को मान लिया और वो मुंबई शिफ्ट हो गए. फिर क्या था, सलीम खान ने अपने करियर की वो स्पीड पकड़ी जो उन्हें कामयाबी की ओर ले चली.