सिनेमा में योगदान के लिए सलीम खान को IFFI में किया जाएगा सम्मानित
मुख पटकथा लेखक के रूप में सलीम खान कई प्रतिष्ठित फिल्मों की पटकथा लिखने के लिए जाने जाते हैं, जिसमें ‘शोले’ (जावेद अख्तर के साथ) 'दीवार' और 'जंजीर' मुख्य हैं.
पणजी: बॉलीवुड के मशहूर पटकथा लेखक और सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान को 49वें अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोह (इफ्फी) के समापन समारोह में सिनेमा में उनके लाइफटाइम योगदान के लिए एक विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें बुधवार को समारोह के समापन कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने सोमवार को यह घोषणा की.
राठौर ने ट्वीट कर कहा, "भारतीय सिनेमा में उनके विशिष्ट योगदान के लिए इफ्फी सलीम खान को सम्मानित करेगा."
It's a privilege for #IFFI to honour #SalimKhan for his outstanding contribution to Indian Cinema at #IFFI2018. Join us in presenting the award to him at the closing ceremony of #IFFI2018.
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) November 26, 2018
प्रमुख पटकथा लेखक के रूप में सलीम खान कई प्रतिष्ठित फिल्मों की पटकथा लिखने के लिए जाने जाते हैं, जिसमें ‘शोले’ (जावेद अख्तर के साथ) 'दीवार' और 'जंजीर' मुख्य हैं. उन्होंने लेखक जावेद अख्तर के साथ लंबी साझेदारी की है.
ये भी पढ़ें:
सुजैन के लिए ऋतिक रोशन ने लिखा खास पोस्ट, बताया अपनी सबसे खास दोस्त
VIDEO: शादी से पहले दुल्हन की तरह सजा प्रियंका का घर, सामने आया ये खास वीडियो
जाह्नवी कपूर ने भाई अर्जुन कपूर के सामने बताया अपने पहले प्यार का नाम शादी की खबरों के बीच अर्जुन-मलाइका ने खरीदा घर, साथ में होंगे शिफ्ट? अर्जुन कपूर ने पहली बार अपने लिंकअप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- फैमिली से मिल चुकी है हरी झंडीइस फिल्म के बाद दिमागी रूप से परेशान हो गए थे वरुण धवन, लेनी पड़ी थी डॉक्टर्स की मदद