Sidhu Moose Wala Murder: सिंगर सलीम मर्चेंट ने सिद्धू मूसेवाला पर किया बड़ा खुलासा, भावुक मन से कही ये बात
Sidhu Moosewala Murder: बॉलीवुड सिंगर-कंपोजर सलीम मर्चेंट ने दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला से जुड़ा एक खुलासा किया है.
![Sidhu Moose Wala Murder: सिंगर सलीम मर्चेंट ने सिद्धू मूसेवाला पर किया बड़ा खुलासा, भावुक मन से कही ये बात Salim Merchant revealed that he yet to release his song with Sidhu Moosewala soon Sidhu Moose Wala Murder: सिंगर सलीम मर्चेंट ने सिद्धू मूसेवाला पर किया बड़ा खुलासा, भावुक मन से कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/61e740986eae8357d74248434c51aec0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की निर्मम हत्या से पूरा देश स्तब्ध है. 28 साल के सिंगर ने पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी, लेकिन 29 मई 2022 को वह मनहूस दिन था, जब गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. उनके फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज तक उनकी मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. इस बीच म्यूजिक कंपोजर और सिंगर सलीम मर्चेंट (Salim Merchant) ने सिद्धू से जुड़ा एक खुलासा किया है.
सलीम मर्चेंट ने जताया दुख
शहनाज गिल, करण कुंद्रा, प्रिंस नरूला समेत सेलिब्रिटीज जहां सिद्धू के निधन पर अपना दुख जता रहे हैं, वहीं सलीम मर्चेंट ने भी सिद्धू के निधन पर शोक व्यक्त किया. अपने ट्विटर हैंडल पर सिद्धू के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए सलीम ने ट्वीट में लिखा है, “मैं इस खबर से दुखी और हैरान हूं. सिद्धू बहुमूल्य थे.”
सिद्धू मूसेवाला पर सलीम मर्चेंट का खुलासा
आगे सिंगर ने सिद्धू से जुड़ा एक खुलासा किया कि, उन्होंने सिद्धू के साथ एक गाने में काम किया था, जो जल्द ही रिलीज होने वाला था. उन्होंने कहा, “हमारा गाना जल्द ही रिलीज होने वाला था. मुझे भरोसा नहीं हो रहा है.”
I’m shocked & saddened by the news.. Sidhu was a gem .. our song was going to release very soon .. this is unbelievable 💔💔💔@iSidhuMooseWala #sidhumoosewala pic.twitter.com/zxvfoDPNLL
— salim merchant (@salim_merchant) May 29, 2022
दिनदहाड़े कर दी गई थी हत्या
सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. पुलिस का कहना है कि, सिद्धू महिंद्रा कार में सवार थे, जिस पर करीब 30 गोलियां दागी गई थीं. जब सिद्धू को अस्पताल ले जाया गया, तो उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी ने ली है, जो तिहाड़ जेल में बंद लॉरेन बिश्नोई के बेहद करीब है.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)