When Salman Khan Recalled alim's Second Marriage: मशहूर लेखक, सलीम खान ने 5 साल के लंबे रिश्ते के बाद साल 1954 में सलमा खान से शादी की थी. यह पहली नजर का प्यार था. शादी के बाद उनके तीन बेटे, सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान और एक बेटी अलवीरा खान हुई. लेकिन साल1960 के दौरान सलीम ने हेलेन को बॉलीवुड में कई फिल्में दिलाने में मदद की, जिससे बाद दोनों के बीच एक गहरी दोस्ती हो गई थी. धीरे-धीरे, सलीम खान और हेलेन की दोस्ती प्यार में बदल गई और पहले से शादीशुदा सलीम खान ने साल 1980 में एक-दूसरे से शादी कर ली. वहीं, एक इंटरव्यू में सलमान खान ने इस बारे में बात की थी कि कैसे उनकी मां सलमा खान अपने पिता सलीम खान की दूसरी शादी से परेशान हो गई थीं. सलीम की दूसरी शादी के बाद उनकी मां ने उनके पिता से बात न करने का फैसला किया. सलमान ने कहा था कि जिस तरह से उनकी मां ने उनके पिता के घर आने का इंतजार किया, उससे उन्हें नफरत थी. सलमान ने कहा, 'मैं उन्हें दुखी नहीं देख सकता. जब मेरे पिता ने दूसरी शादी की वह बहुत आहत हुई थी. जब वह उसके घर आने का इंतजार करतीं तो मुझे नफरत होती. फिर, धीरे-धीरे, मां ने इसे स्वीकार करना शुरू कर दिया. पिताजी ने हमें समझाया कि वो अब भी मां से प्यार करते हैं. मैं उस समय 10 साल का था और हमें वाकई में हेलेन आंटी को एक्सेप्ट करने में काफी वक्त लगा. आज वह हमारे परिवार का अहम हिस्सा हैं.'


 






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलीम खान के बच्चे, सलमान, अरबाज और सोहेल खान अपने पिता की दूसरी शादी के बेहद खिलाफ थे. एक थ्रोबैक इंटरव्यू में, हेलेन ने शेयर किया था कि वो शुरुआत में सलीम से शादी करने पर खुद को दोषी महसूस किया करती थीं.  हेलेन ने कहा था,'सलीम के शादीशुदा होने पर मैं  परेशान थी और शुरुआत में खुद को मैं दोषी महसूस करती थी. सलीम की एक बात ने उन्हें इंडस्ट्री के बाकी लोगों से अलग कर दिया. मैंने उनका बहुत सम्मान किया क्योंकि उन्होंने मेरा शोषण करने की कोशिश किए बिना मेरी मदद करने की कोशिश की'.






शादी के बंधन में बंधने के बाद सलीम खान और हेलेन के लिए चीजें आसान नहीं रहीं, लेकिन आखिरकार, उनकी पहली पत्नी और बच्चों ने उन्हें को स्वीकार कर लिया. इस बारे में एक बार सलीम खान ने कहा था कि, 'दो बार प्यार में पड़ना एक खूबसूरत हादसा था. हालांकि मैं इसे जीने का एक आदर्श तरीका नहीं मानूंगा. आम तौर पर यह तरीका काम नहीं करता है.'


यह भी पढ़ेंः