'मैंने प्यार किया' में सलमान खान के साथ इस एक्टर ने भी दिया था ऑडिशन, सालों बाद किया बड़ा खुलासा
Deepak Tijori On Maine Pyar Kiya: ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म को रिलीज हुए लगभग 33 साल हो गए, अब जाकर इस फिल्म को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं. इस फिल्म ने सलमान खान को रातों-रात स्टार बना दिया.
!['मैंने प्यार किया' में सलमान खान के साथ इस एक्टर ने भी दिया था ऑडिशन, सालों बाद किया बड़ा खुलासा Salman and I were only two people competing neck to neck for Prem role in Maine Pyar Kiya Deepak Tijori 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान के साथ इस एक्टर ने भी दिया था ऑडिशन, सालों बाद किया बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/f96d132d318cbcd17c37f317120ca3e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepak Tijori On Maine Pyar Kiya: सलमान खान (Salman Khan) के अगर उपनाम की बात की जाए तो ‘प्रेम’ का नाम जरूर लिया जाएगा. इस नाम के किरदार ने असल मायने में उन्हें रातों-रात बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया. जी हां, बात कर रहे हैं उनकी सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) की, जिसमें प्रेम के किरदार में उन्होंने अपनी मासूमियत, रोमांस व अदायगी का ऐसा जलवा दिखाया कि सभी उनके कायल हो गए. वैसे तो सलमान की पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी थी. मगर असली पहचान दूसरी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से मिली. प्रेम के किरदार में सलमान ने दर्शकों का दिल जीत लिया और इसके बाद कई और फिल्मों में उनके किरदार का नाम प्रेम ही रखा गया.
दीपक तिजोरी ने भी दिया था ऑडिशन
जिस प्रेम का किरदार निभाकर सलमान रातों-रात स्टार बन गए, उस किरदार के लिए किसी और एक्टर के साथ उनकी कड़ी टक्कर थी और वो कोई और नहीं अभिनेता दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) हैं. ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म को रिलीज हुए लगभग 33 साल हो गए, अब जाकर तिजोरी ने यह दिलचस्प खुलासा किया है. फिल्म के लिए सलमान और तिजोरी दोनों ने ही ऑडिशन दिया था. उस समय प्रेम के किरदार के लिए सलमान के साथ तिजोरी के नाम पर भी विचार किया जा रहा था. मगर बाजी सलमान मार ले गए.
इस कारण सलमान हो गए सेलेक्ट
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में तिजोरी ने कहा, ‘हां मैंने और सलमान दोनों ने ऑडिशन दिया था. मैं रेस में था, मगर बाद में सूरज बड़जात्या ने मुझसे कहा कि रशेज देखने के बाद बड़जात्या फैमिली ने सलमान के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है. सलमान और मैं दो ही लोग थे, जो प्रेम के किरदार के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे थे.
फिल्म के लिए बदलना पड़ता नाम
दीपक तिजोरी अगर फिल्म में होते तो शायद आज वह किसी और नाम से जाने जाते. दरअसल, उन्होंने फिल्म को लेकर आगे बताया कि बड़जात्या फैमिली ने उन्हें यह तक कहा था कि अगर उन्हें प्रेम के किरदार के लिए चुना जाता है तो वो लोग उनका ऑनस्क्रीन नाम बदलना पसंद करेंगे. उन लोगों को तिजोरी को किस तरह से लॉन्च करना है, इस पर भी विचार-विमर्श किया था.
बता दें कि दीपक तिजोरी ने आशिकी, खिलाड़ी, जो जीता वही सिकंदर, कभी हां कभी ना, अंजाम, गुलाम और बादशाह जैसी फिल्मों में सहायक अभिनेता के तौर पर काम किया है. पहला नशा फिल्म में उन्होंने लीड एक्टर की भूमिका भी निभाई है. वह डायरेक्शन में भी हाथ आजमा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Celebrities Instagram Post Fees: कोई 2 करोड़ तो 3 कोई करोड़, जानिए अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से कितना कमाते हैं यह सितारे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)