सलमान वही करते हैं जो उन्हें लगता है कि सही है : सोहेल खान
![सलमान वही करते हैं जो उन्हें लगता है कि सही है : सोहेल खान Salman Do What He Thinks Is Right Said Sohail Khan सलमान वही करते हैं जो उन्हें लगता है कि सही है : सोहेल खान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/13233530/Salman-sohail-580x3941-580x394.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: अभिनेता सोहेल खान का कहना है कि उनके भाई सलमान खान एक कलाकार के तौर पर काफी बड़े होते जा रहे हैं. आपको बता दें कि 'दबंग' खान बॉलीवुड में 25 साल पूरे कर चुके हैं . सोहेल ने कहा, ''वह काफी बड़े होते जा रहे हैं. एक अभिनेता के तौर पर वह काफी डेवेलोप हुए हैं. 'बजरंगी भाईजान' में लोगों ने उनका काम काफी पसंद किया. वह नैसर्गिक रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं. वह अब रियल कलाकार, अभिनेता बन गए हैं. वह वही करते हैं जो उन्हें लगता है कि सही है और फिल्म के लिए किया जाना चाहिए.'' सलमान और सोहेल कबीर खान की आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' में एक साथ नजर आएंगे. अभिनेता ने कहा, ''हर फिल्म की अपनी कहानी होती है. वो (सलमान) किरदार और फिल्म के साथ इंसाफ करते हैं. मुझे उनके साथ काम कर काफी मजा आया. उनके और कबीर में काफी अच्छा तालमेल है. उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे हैं. ट्यूबलाइट एक अच्छी फिल्म होगी.'' 'ट्यूबलाइट' के 25 या 26 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने की संभावना है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)