Salman Khan की वो फिल्म जिसे देखने के बाद गुस्साए दर्शकों ने तोड़ दी थी थिएटर्स की सीटें, बाद में बनी कल्ट क्लासिक
Salman Khan: सलमान खान की यूं तो कई फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं लेकिन एक्टर की एक फिल्म को देखकर दर्शक काफी गुस्सा हो गए थे. यहां तक कि दर्शकों ने सिनेमाघरों में सीटें तक तोड़ दी थी.
Salman Khan Flop Film: सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. भाईजान ने अपने अब तक के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. हालांकि एक्टर ने कई फ्लॉप फिल्में भी दी. लेकिन सलमान खान की एक ऐसी फिल्म भी थी जिसे क्रिटिक्स से काफी तारीफ मिली थी लेकिन दर्शकों ने उस फिल्म को सिरे से खारिज कर दिया. ये फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो दर्शकों ने निराशा में आकर सिनेमाघरों की सीटें तक तोड़ दी थीं. हालांकि आज ये कल्ट क्लासिक्स में गिनी जाती है.
सलमान खान की किस फिल्म को देखकर दर्शकों ने सीटें तोड़ दी थी
सलमान खान की ये फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ थी. ये फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी और इसे संजय लीला भंसाली निर्देशित पहली फिल्म भी थी. इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा में सलमान खान के अलावा नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला ने लीड रोल प्ले किया था. ‘खामोशी’ को रिलीज हुए हाल ही में 28 साल हुए हैं और ये फिल्म अब तक की सबसे बेहतरीन म्यूजिकल ड्रामा में से एक मानी जाती है. रिलीज से पहले फिल्म के गाने चार्ट बस्टर में टॉप पर रहे थे और फिल्म को लेकर जबरदस्त बज भी बना हुआ था. हालांकि, ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ कथित तौर पर पहले शो के बाद ही क्रैश हो गई थी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय लीला भंसाली अपनी इस फिल्म को देखने और दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए मुंबई के एक थिएटर में गए. लेकिन वे ये देखकर शॉक्ड रह गए ति दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आई और जल्द ही गुस्साए दर्शकों ने सिनेमा हॉल की सीटें भी तोड़ दी थीं.
‘खामोशी’ को देखने के बाद क्यों गुस्सा हो गई थी ऑडियंस
बता दें कि दर्शकों को ‘खामोशी’ की रफ़्तार बहुत धीमी लगी थी. दर्शकों का रिस्पॉन्स जानने के बाद, संजय लीला भंसाली ने फैसला किया था कि वह खुद को नया रूप देंगे और फीवर फिल्मों पर काम करेंगे, लेकिन एक अलग शैली में. इसके बाद, भंसाली की अगली निर्देशित फिल्म हम दिल दे चुके सनम ब्लॉकबस्टर रही थी.
‘खामोशी: द म्यूजिकल’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘खामोशी: द म्यूजिकल’ 9 अगस्त, 1996 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. क्रिटिक्स ने फिल्म की काफी सराहना की थी किन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी निराशाजनक था. 6 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 14 करोड़ रुपये की कमाई की थी.