नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान के लिए आज का दिन बेहद अहम साबिक हो सकता है. 2002 के हिट एंड रन मामले में महाराष्ट्र सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. आज कोर्ट मामले की अंतिम सुनवाई की तारीख तय कर सकता है. इस मामले में निचली अदालत ने सलमान को दोषी ठहराते हुए 5 साल की सज़ा दी थी. लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट ने सबूतों को नाकाफी मानते हुए सलमान को बरी किया था.
आपको बता दें कि सलमान खान को 2002 के हिट एंड रन मामले में सेशन कोर्ट द्वारा पांच साल की सजा सुनाई गयी थी जिसे 10 दिसंबर 2016 को मुंबई हाईकोर्ट ने रद्द करते हुए उन्हें दोषमुक्त कर दिया था.
सलमान खान से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए क्लिक करें
28 सितम्बर 2002 को सलमान की कार फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचलते हुए बांद्रा की एक बेकरी शॉप में घुस गयी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और चार अन्य घायल हो गए थे. सलमान खान पर इस मामले को लेकर हिट एंड रन और शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगा था.
हिट एंड रन केस: सलमान को बरी करने मामले में महाराष्ट्र सरकार की अपील पर SC में सुनवाई आज
ABP News Bureau
Updated at:
23 Feb 2018 09:41 AM (IST)
2002 के हिट एंड रन मामले में महाराष्ट्र सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -