Watch: ढोल नगाड़े बजे, बम-पटाखे भी फोड़े, अंबानी ने जामनगर में मनाया सलमान खान के बर्थडे का जश्न
Salman Khan Birthday: बीते दिन सलमान खान ने अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर अंबानी ने जामनगर में भाईजान के जन्मदिन का शानदार जश्न मनाया. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Salman Khan Jamnagar Birthday Celebration Video: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने शुक्रवार को अपना जन्मदिन भव्य अंदाज में मनाया. दरअसल अंबानी फैमिली ने ने गुजरात के जामनगर में भाईजान का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेट किया. सलमान के जन्मदिन के मौके पर अंबानी ने जामनगर में दिवाली मनाई और खूब बम पटाखे फोड़े. इनकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
जामनगर में ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ सलमान का वेलकम
बता दें कि अपनी बहन अर्पिता के घर पर होस्ट की गई अपनी बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद सलमान खान अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ शुक्रवार दोपहर को जामनगर पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ उनकी मां सलमा खान, अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा, निर्माता साजिद नाडियाडवाला और सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर, बहनें अलवीरा और अर्पिता भी थी. अभिनेता के भरोसेमंद बॉडीगार्ड शेरा को भी एक्टर के साथ साये की तरह देखा गया. वहीं एयरपोर्ट पर सुपरस्टार का ढोल नगाड़ों के साथ वेलकम किया गया.
Bhai's Grand welcome at Jamnagar Airport by the Ambanis 🔥 #SalmanKhan #Sikandar pic.twitter.com/9vOpfbNgaA
— Nav Kandola (@SalmaniacNav) December 27, 2024
#Exclusive: #SalmanKhan𓃵 is in Jamnagar for his birthday celebration with Anant Ambani & his wife Radhika ❤️ @BeingSalmanKhan #SalmanKhan #SikandarTeaser#Sikandar#HappyBirthdaySalmanKhan pic.twitter.com/FzgwlvnGFK
— Sikandar 👑 (@TaufiqulT90790) December 27, 2024
अंबानी फैमिली ने सलमान के बर्थडे पर जामनगर में मनाई दिवाली
अंबानी फैमिली ने सलमान खान के बर्थडे को खास बनाने मे कोई कसर नहीं छोड़ी थी. अंबानी ने पार्टी के दौरान खूब आतिशबाजी की और शानदार सजावट की ती, हालांकि ये इवेंट एक बंद कमरे में आयोजित किया गया था, लेकिन अंबानी निवास के बाहर की तस्वीरें और वीडियो जल्द ही ऑनलाइन वायरल हो गए. वायरल पोस्ट के मुताबिक, पूरी रात सलमान की हिट फिल्म के गाने और साउंडट्रैक भी बजाए गए.
Latest: Salman Khan’s Birthday Celebration at Jamnagar 🔥🔥🔥 @BeingSalmanKhan #SalmanKhan pic.twitter.com/ORoCLBLYaM
— SALMAN KI SENA™ (@Salman_ki_sena) December 27, 2024
Celebrations at Jamnagar : Happy Birthday Bhai 🔥🔥🔥🔥🔥@BeingSalmanKhan #SalmanKhan pic.twitter.com/xB4rxZ7M8T
— SALMAN KI SENA™ (@Salman_ki_sena) December 27, 2024
अंबानी फैमिली के बेहद क्लोज हैं सलमान खान
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान सलमान खान संग कपल की बॉन्डिंग दिखी है. सलमान खान को हग करने से लेकर हल्दी लगाने और फिर ऑफ्टर पार्टी में एक्टर को गोद उठाने तक अंदाजा लगाया जा सकता है कि सलमान खान अनंद अंबानी के बेहद क्लोज हैं. वहीं जामनगर में सुपरस्टार के बर्थडे सेलिब्रेशन ने साफ कर दिया है कि अंबानी फैमिली सलमान खान को अपने परिवार का हिस्सा मानती है
'सिकंदर' का टीजर आज हो रहा रिलीज
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म'सिकंदर' में बिजी हैं. इस मूवी का टीजर 27 दिसंबर को भाईजान के बर्थडे पर ही रिलीज होना था लेकिन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन की वजह से ये टाल दिया गया. अब ये आज 28 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. वहीं सिकंदर साल 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.