Salman Khan Birthday Bash Inside Video: सलमान खान आज अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सुपरस्टार के लिए विशेज की बाढ़ आ गई है. वहीं बीती रात भाईजान अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पहुंचे थे. सुपरस्टार के बर्थडे बैश में परिवार के अलावा एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी, साजिद नाडियाडवाला, बॉबी देओल, यूलिया वंतूर सहित तमाम सेलेब्स पहुंचे थे. अब सलमान खा नकी बर्थडे पार्टी की कुछ इनसाइड तस्वीरें भी आ गई हैं. जो मौज-मस्ती से भरे जश्न की एक झलक देती हैं!
साजिद खान ने दिखाई सलमान खान के बर्थडे बैश की इनसाइड झलक
म्यूजिक कंपोजर साजिद खान भी सलमान के 59वें बर्थडे बैश में मौजूद थे. उन्होंने अब सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की एक इनसाइड वीडियो शेयर की है. बता दें कि सुपरस्टार अपना जन्मदिन अपनी भांजी आयत के साथ शेयर करते हैं, वीडियो में सलमान को अपनी जीजा आयुष शर्मा और भांजी आयत के बगल में खड़े हुए देखा जा सकते है. वहीं उनके सामने कई केक रखे हुए हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार एक फोर-टियर केक के पीछे खड़े हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में सलमान और आयत के बर्थडे पार्टी में पहुंचे तमाम गेस्ट भी नजर आ रहे हैं.
अपनी बर्थडे पार्टी में सलमान खान लगें बेहद डैशिंग
वीडियो शेयर करते हुए साजिद खान ने लिखा, हैप्पी बर्थडे, बड़े भाई सलमानखान और हमारी नन्हीं परी आयत, हर तरफ से ब्लेसिंग. लव यू भाई.'' वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान ब्लैक कलर की टी-शर्ट के साथ बेज जैकेट और डेनिम में काफी डैशिंग लग रहे थे. वहीं उनकी भांजी आयत ब्लैक कलर की ड्रेस में काफी क्यूट लग रही थीं. वीडियो में यूलिया वंतूर को एक वीडियो कैप्चर करते हुए भी देखा जा सकता है.
बर्थडे पार्टी में सलमान खान गेस्ट संग खूब क्लिक कराईं तस्वीरें
पार्टी की कई अन्य तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें सलमान पार्टी में मौजूद मेहमानों के साथ खुशी-खुशी पोज देते नजर आ रहे हैं.
सलमान खान वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान अब साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और ए आर मुरुगादॉस निर्देशित अपकमिंग फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना के साथ दिखाई देंगे. कल, सुपरस्टार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म से अपना पहला लुक साझा किया था. इस बीच, सिकंदर का टीज़र आज सलमान के जन्मदिन पर जारी होने वाला था लेकिन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन की वजह से अब टीजर 28 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी पढ़ें:-Sikandar Teaser: पूर्व पीएम के निधन की वजह से टला सलमान खान की 'सिकंदर' का टीज़र, जानें- कब और किस समय होगा रिलीज