Salman Khan Movie Antim New Song Koi Toh Aayega: सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की मचअवेटेड फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The Final Truth) का नया गाना 'कोई तो आएगा' (Koi Toh Aayega ) रिलीज हो गया है. अंतिम का ये नया सॉन्ग 'कोई तो आएगा' पूरी तरह से सलमान खान पर फिल्माया गया है. इससे पहले फिल्म का चिंगारी सॉन्ग रिलीज किया गया था.
फिल्म अंतिम के इस नए गाने 'कोई तो आएगा' को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 'कोई तो आएगा' सॉन्ग में सलमान खान का दबंग अवतार एक बार फिर से फैन्स को देखने को मिल रहा है. गाने में सलमान दमदार एक्शन और मारधाड़ करते दिख रहे हैं. पुलिस की वर्दी में सलमान खान का ये एक्शन से भरा अंदाज़ फैन्स को उनके दबंग अवतार की याद दिला रहा है. गाने के बीच में सलमान खान वर्दी में भांगड़ा करते भी दिख रहे हैं.
‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ के नए गाने 'कोई तो आएगा' से आयुष शर्मा पूरी तरह से गायब है. फिल्म अंतिम के इस नए गाने 'कोई तो आएगा' के लिरिक्स रवि बसरूर और शब्बीर अहमद ने लिखे हैं, वहीं गाने को कंपोज भी रवि बसरूर ने ही किया है. अंतिम के इस गाने में कई सिंगर्स ने अपनी आवाज दी है.
बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ 26 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म में सलमान खान के साथ उनके बहनोई आयुष शर्मा भी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म अंतिम में आयुष शर्मा एक्ट्रेस महिमा मकवाना संग रोमांस करते दिखेंगे. अंतिम से एक्ट्रेस महिमा मकवाना बॉलीवुड की दुनिया में अपना पहला कदम रखने जा रही हैं. फिल्म अंतिम का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.